उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023 : भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबले के लिए लखनऊ का इकाना स्टेडियम तैयार, जानिए बसों की सुविधा और रूट डायवर्जन - Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium

राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को ICC World Cup 2023 के लिए भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. इसके लिए स्टेडियम से लेकर शहर की यातायात व्यवस्था के चुस्त दुरुस्त कर लिया गया है. इसी के तहत स्टेडियम तक आने जाने के साथ शहर की यातायात व्यवस्था तय की गई है. देखें विस्तृत रिपोर्ट.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 12:07 PM IST

लखनऊ : अंतरराष्ट्रीय अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर (रविवार) को भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा. स्टेडियम पहुंचने में दर्शकों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने 50 इलेक्ट्रिक बसें संचालित करने का फैसला लिया है. यह बसें मेट्रो स्टेशन से भी लिंक रहेंगी. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि बसें कमता से कानपुर रोड वाया शहीद पथ इकाना स्टेडियम होते हुए संचालित होंगी. बसें रविवार सुबह 10 बजे से क्रिकेट मैच खत्म होने तक चलेंगी. इनमें 20 बसें इंदिरानगर और ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन से चलाई जाएंगी. क्रिकेट मैच के दिन रोडवेज बसें शहीद पथ से नहीं गुजरेंगी. इसके लिए 10 रोडवेजकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. सभी कर्मियों की ड्यूटी सुबह आठ से शाम चार बजे तक और शाम चार बजे से रात 12 बजे तक लगाई गई है.

क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए बस सुविधा.

इंडिया-इंग्लैंड मैच के लिए शहर के ट्रैफिक रूट में कई बदलाव

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप का एक दिवसीय मैच होगा. इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ पीएसी के जवान भी स्टेडियम के आसपास तैनात रहेंगे. इसके अलावा पुलिस तीन ड्रोन कैमरों की मदद से आसमान से भी पूरे इलाके पर नजर रखेगी. दो ड्रोन कैमरे स्टेडियम परिसर तो एक ड्रोन कैमरे से पार्किंग की निगरानी होगी. जेसीपी एलओ उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मैच के दौरान स्टेडियम के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. वहीं मैच के दिन शहीद पथ पर सवारी वाहनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. साथ ही डायवर्जन व्यवस्था सुबह आठ बजे से मैच समाप्ति तक लागू रहेगी.

इकाना में अभ्यास करते खिलाड़ी.


पहले आओ, पहले पाओ पार्किंग :बिना वाहन पास वाले दर्शकों के लिए स्टेडियम के पास प्लासियो माल की पार्किंग का इंतजाम किया गया है. इस पार्किंग में दर्शकों को पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर जगह मिलेगी. यहां एक हजार लोग गाड़ियां खड़ी कर सकेंगे. इससे ज्यादा लोग बिना पास आए तो उनके वाहन दूसरी जगह खड़े करवाए जाएंगे. इसके साथ कैब और ई-रिक्शा के लिए भी स्टे पॉइंट तय किए जा रहे हैं.

इकाना जाने के लिए रूट मैप.


रोडवेज/ प्राइवेट बसें व व्यावसायिक वाहन :रोडवेज व अन्य सभी बसें व व्यावसायिक वाहनों (छोटे-बड़े) पर प्रतिबंध रहेगा. यह वाहन वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं. निजी वाहनों व किराये की टैक्सी कार पर कोई रोक नहीं रहेगी.

इकाना जाने के लिए रूट मैप.

ऐसा होगा शहर में रूट डायवर्जन

सुल्तानपुर रोड़ पर सभी वाहन अमूल तिराहा से व अर्जुनगंज कैंट की तरफ से आ रहे वाहन कटाई पुल से डायवर्ट होंगे.
रोडवेज की तरफ से निर्गत डायवर्जन प्लान प्राइवेट बसों पर भी लागू होगा.
मैच के दौरान 50 सिटी बसें चलेंगी, जो शहीद पथ पर हुसड़िया व सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रुकेगी. साथ ही सड़क के दांयी तरफ चलेंगी.
अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली सिटी बसें (यदि कोई हो तो) अहिमामऊ से बायें मुड़कर पुलिस मुख्यालय मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगी. इसके बाद पुलिस मुख्यालय के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जाएंगी.
पीएचक्यू से उल्टी दिशा से अहिमामऊ की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे.
सुल्तानपुर रोड़ पर सवारी न उतारेंगे न बैठाएंगे. यह वाहन लुलु माल की तरफ से जाकर सवारी उतारेंगे.

इकाना में अभ्यास करते खिलाड़ी.

देखिए क्या हुआ है यातायात में परिवर्तन

  • ऑटो और ई-रिक्शा शहीद पथ पर प्रतिबन्धित रहेंगे. मैच के दिन ई-रिक्शा सर्विस रोड़ पर प्रतिबंधित रहेंगे. आटो शहीदपथ पर प्रतिबंधित रहेंगे.
    अर्जुनगंज की तरफ से आने वाले ई-रिक्शा व ऑटो अहिमामऊ से बायें मुड़कर पुलिस मुख्यालय, यूपी-112 से मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतार सकेंगे. इसके बाद जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जाएंगे.
  • सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले ऑटो व ई-रिक्शा बाएं मुड़कर लुलु माल की तरफ जाकर सवारी उतार सकेंगे. किसी भी दशा में सवारी वाहन अहिमामऊ से 500 मीटर की परिधि में सवारी न उतारेंगे न बैठाएंगे.
  • ओला/ऊबर व अन्य वाहन हुसड़िया से सुशांत गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी न बैठाएंगे और न ही सवारी उतार सकेंगे. एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेंगे. अर्जुनगंज की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पुलिस मुख्यालय, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे. इसके बाद जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जाएंगे.
  • निजी वाहन स्वामियों के जिनके पास वाहन पास होगा वह अहिमामाऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहे से प्लासियो होते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे.
    बिना पास वाले वाहन स्वामी अहिमामऊ से एचसीएल होकर जाएंगे. पहले आने वाले एक हजार वाहनों को प्लासियो माल में पार्किंग दी जाएगी. इसके बाद वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच में पार्किंग होगी. दो पहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुए प्लासियो माल के पीछे पार्क किए जा सकेंगे.



एकल दिशा मार्ग : हुसड़िया अंडरपास से मलेशामऊ अंडरपास, मलेशामऊ से एसएसबी अंडर पास, शहीद पथ के दोनों तरफ एकल दिशा मार्ग रहेगा व एक सर्किल के रूप में वाहन चलेंगे.

इकाना में अभ्यास करते खिलाड़ी.
प्लासियो अंडरपास मैच शुरू होने से समाप्त होने तक एकल दिशा मार्ग होगा. जिससे पुलिस मुख्यालय की तरफ जा सकेगें, लेकिन वापस नहीं आ सकेंगे. अहिमामऊ चौराहे से पुलिस मुख्यालय होते हुए जी-20 तिराहा तक एकल दिशा मार्ग होगा.
इकाना में अभ्यास करते खिलाड़ी.

पार्किंग और अन्य नियम शर्तें

  • वीवीआईपी/वीआईपी के साथ आने वाले स्काॅर्ट स्टेडियम से वापस होकर माल या पुलिस मुख्यालय के पीछे वाली सड़कों पर खड़े हो सकेंगे. स्टेडियम के पास किसी भी दशा में वाहन पार्क न किए जा सकेंगे.
  • सुरक्षाकर्मी जो विशिष्ट व अति विशिष्ट दर्शकों के साथ आएंगे, उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. वे सभी पार्किंग क्षेत्र में ही रुकेंगे. टिकट वालों को ही प्रवेश दिया जाएगा. मैच के दिन टिकटों की बिक्री का कोई काउंटर स्टेडियम में नहीं होगा. पहले से ही टिकट (हार्ड कापी) खरीद कर लेकर आएंगे. ऑनलाइन बुकिंग की दशा मे टिकट की हार्ड कापी लेकर आना होगा. हार्ड काॅपी न होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले प्रवेश शुरू हो जाएगा. रात साढ़े आठ बजे तक अंतिम प्रवेश दिया जाएगा, फिर नहीं जा सकेंगे. एक बार में स्टेडियम के अंदर जाने के बाद या मैच छोड़कर बाहर आने पर दोबारा प्रवेश नहीं मिलेगा.
  • पुलिस मुख्यालय, यूपी-112 मुख्यालय के पीछे की सड़क की तरफ अस्थाई पिक एंड ड्राप स्टैंड होगा, जहां निजी वाहन, ऑटो रिक्शा सवारी उतार व बैठा सकेंगे. कोई भी व्यक्ति बिना ड्यूटी कार्ड या टिकट के स्टेडियम के अंदर प्रवेश नहीं करेगा. पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई के साथ मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है. सिक्का, ईयरफोन, ज्वलंतशील पदार्थ स्टेडियम में नहीं ले जा सकेंगे.
  • मैच के दौरान ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था : कुल 3800 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल लीड करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था में आठ एसपी, 14 एसपी, 35 सीओ, 143 इंस्पेक्टर, 516 सब-इंस्पेक्टर, 21 महिला सब-इंस्पेक्टर, 1776 आरक्षी, 377 महिला आरक्षी, 77 होमगार्ड, 9 कंपनी पीएसी लगाई गई है.

भारतीय खिलाड़ियों ने किया खास अभ्यास :अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र के दूसरे दिन किया. खिलाड़ी कुछ अतरंगी प्रयोग करते हुए नजर आए. शुभ्मन गिल और विराट कोहली ने गेंदबाजी की. जबकि जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने अपने-अपने सीधे हाथ की जगह उल्टे हाथ से गेंदबाजी की. जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आए. भारतीय टीम के इन अनूठे प्रयोगों के बीच इंग्लैंड के क्रिकेट टीम भी लखनऊ पहुंच चुकी है. इंग्लैंड की टीम अंसल स्थित होटल सेंट्रम में ठहरी है. मैच से ठीक एक दिन पहले (शनिवार) को दोनों टीम अभ्यास करेंगी. इंग्लैंड की टीम दोपहर और भारतीय टीम शाम को प्रेक्टिस करेगी. इंग्लैंड की टीम शनिवार की दोपहर इकाना स्टेडियम अभ्यास करने के लिए पहुंचेगी. इससे पहले टीम की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया जाएगा.

भारतीय टीम ने दोहराई पुरानी ड्रिल :भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने अभ्यास सत्र में एक बार फिर पुरानी ड्रिल ही दोहराई. टीम ने पहले मुख्य मैदान में वार्म अप किया और उसके बाद में छोटे ग्राउंड में नेट प्रैक्टिस शुरू की. सभी गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अभ्यास किया. इस दौरान खास तौर पर और अश्विन, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा अभ्यास करते नजर आए. विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल गेंदबाजी के बीच मस्ती भी करते रहे. कई खिलाड़ियों ने अपने उल्टे हाथ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी का आनंद भी लिया. बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ भारत अपना छठा मुकाबला जीत करके सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लेगा. जबकि केवल एक जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड की टीम बुरी तरह से संकटों से घिरी हुई है.



यह भी पढ़ें : World Cup 2023 PAK vs SA : साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 1 विकेट से दी करारी मात

ICC World Cup 2023: मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना, 28 अक्टूबर को धर्मशाला में AUS vs NZ मैच

ABOUT THE AUTHOR

...view details