उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / premium

धनतेरस के लिए सज गया खूबसूरत और डिजायनदार बर्तनों का बाजार, दुकानदारों को खरीदारों का इंतजार,

दीपावली के पहले धनतेरस (Dhanteras) के दिन बर्तन खरीदना (buy utensils) शुभ माना जाता है. इस दिन का दुकानदारों के अलावा लोग भी बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बार धनतेरस 21 अक्टूबर को है. धरतेरस पर दुकानदारी के लिए बाजार एक हफ्ते पहले ही सज गए थे. बाजारों में ग्राहकों की मांग के मुताबिक आइटम जुटाने के लिए व्यवसायियों ने काफी पहले से तैयारी कर ली थी.

By

Published : Oct 21, 2022, 2:06 PM IST

a
a

लखनऊ. दीपावली के पहले धनतेरस (Dhanteras) के दिन बर्तन खरीदना (buy utensils) शुभ माना जाता है. इस दिन का दुकानदारों के अलावा लोग भी बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बार धनतेरस 21 अक्टूबर को है. धरतेरस पर दुकानदारी के लिए बाजार एक हफ्ते पहले ही सज गए थे. बाजारों में ग्राहकों की मांग के मुताबिक आइटम जुटाने के लिए व्यवसायियों ने काफी पहले से तैयारी कर ली थी.

दुकानदारों ने ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए कई तरह के खूबसूरत और डिजायन दार बर्तनों को बाजारों में उतारा है. बाजार में चोरों ओर रंग बिरंगे और आकर्षक घरेलू सामानों के चकाचौंध दिखाई दे रही है. दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार दीपावली पर्व अच्छा जाएगा.

दीपावली महापर्व 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. 23 अक्टूबर को छोटी दीपावली और 21 अक्टूबर को धनतेरस है. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार धनतेरस वाले दिन सोना चांदी और बर्तन की खरीदारी करना शुभ होता है. धनतेरस की तैयारियों को लेकर बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है.

दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न तरह के धातु के खूबसूरत और डिजायनर बर्तनों की शृंखला बाजारों में उतारी है. दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार पिछले दो साल की तुलना की अपेक्षा अच्छा मुनाफा होगा.

राजधानी के अमीनाबाद, यहियागंज, भूतनाथ, निशातगंज, गोमती नगर, इंदिरानगर, आशियाना, आलमबाग, राजाजीपुरम, लेखराज, मुंशी पुलिया सहित शहर भर की तमाम बाजारों में बर्तनों की भरमार देखने को मिल रही है. इसमें स्टील, तांबा, पीतल आदि धातुओं से बने विभिन्न प्रकार के बर्तनों पर खूबसूरत नक्काशी की झलक देखने को मिल रही है. इसके अलावा क्राॅकरी और प्लास्टिक के सामानों की भी लंबी और आकर्षक शृंखला है.

यह भी पढ़ें : त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यूपी पुलिस सतर्क, DGP ने दिए यह निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details