उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

प्रयागराज: बाइकसवार बदमाशों ने व्यापारी से लूटे 22 लाख - प्रयागराज व्यापारी से लाखों की लूट

यूपी के प्रयागराज में बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के दम पर कारोबारी से 22 लाख रुपये लूट लिए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

व्यापारी से 22 लाख लूटकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश

By

Published : Nov 8, 2019, 9:00 PM IST

प्रयागराज: जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हत्या, लूट जैसी तमाम घटनाएं सामने आ रहीं है. कुछ दिनों पहले डेढ़ करोड़ की लूट का खुलासा अभी पुलिस कर नहीं पाई थी कि शुक्रवार शाम अतरसुईया कोतवाली क्षेत्र के बीच बाजार बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी से 22 लाख लूट लिए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

व्यापारी से 22 लाख लूटकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश
तमंचे के दम पर बाइकसवार बदमाशों ने व्यापारी से की लूट
  • घटना अतरसुईया कोतवाली क्षेत्र की है.
  • निवासी कृष्ण कुमार केसरवानी चीनी के थोक का कारोबार करते हैं.
  • कृष्ण कुमार अपने घर से पैसे लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे.
  • इसी दौरान तमंचे के बल पर बाइक सवार बदमाश व्यापारी से पैसे भरा बैग छीनकर फरार हो गए.
  • पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

यह भी पढ़ें: अयोध्याः सुरक्षा व्यवस्था पर केन्द्र की नजर, राज्य सरकार चौकस

मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है. लूट के समय छीनाझपटी में बदमाशों का तमंचा और दो गोलियां गिर गईं, जिसे जब्त कर लिया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. बहुत जल्द ही पुलिस लूट का पर्दाफाश करेगी.
बृजेश श्रीवास्तव, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details