उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

लखनऊ : चाकू की नोक पर किशोरी से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार - criminal arrested in lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले एक मार्च को शादी समारोह से लौट रही किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल बरामद की गई है.

lucknow news
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 19, 2020, 9:14 PM IST

लखनऊ : बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र से इटौंजा इलाके में ले जाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
राजधानी में यह घटना बीते एक मार्च देर रात की है, जब पीड़िता अपनी चचेरी बहन के साथ एक शादी समारोह से घर लौट रही थी. उसी दौरान गांव का ही रहने वाला विनय मोटरसाइकिल से आया और दोनों को घर छोड़ने के बहाने परसहिया के सरकारी स्कूल में ले गया. जहां आरोपी ने चचेरी बहन के सामने चाकू की नोक पर किशोरी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

मामले को लेकर सीओ डॉ. हृदेश कठेरिया ने बताया कि विवाह समारोह के वीडियो फुटेज पीड़िता को दिखाकर आरोपी की पहचान की गई थी. आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज है. छानबीन में जुटी पुलिस की टीम‌ ने आरोपी को पहाड़पुर चौराहे से धर दबोचा. युवक का नाम विनय कुमार उर्फ बब्लू है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details