उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

भदोही: जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, कई घायल

उत्तर प्रदेश के भदोही में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों तरफ के कई लोग घायल हो गए. वहीं इस मारपीट के दौरान किसी ने एक व्यक्ति की झोपड़ी में आग लगा दी.

By

Published : May 22, 2020, 8:35 PM IST

dispute between two groups
मारपीट के दौरान किसी ने झोपड़ी में आग लगा दी

भदोही: जिले के चौरी थाना क्षेत्र के माधोरामपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि, आने-जाने के लिए रास्ते को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद लोगों ने एक दूसरे पर ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये. उधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को पकड़कर अपने साथ थाने ले आई.

बताया जा रहा कि, माधोरामपुर गांव में मुकेश और फूलचंद के बीच रास्ते को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. शुक्रवार की शाम को इसी मुद्दे को लेकर दोनों तरफ से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हुए हो गये.

उधर, बवाल के बाद जब सभी घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी दौरान किसी ने मुकेश के झोपड़ी में आग लगा दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details