उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

सुल्तानपुर: तालाब में उतराता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - सुल्तानपुर समाचार

सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र का रहने वाले वीरेंद्र का शव तालाब में उतराता हुआ मिला. इस घटना के बाद से ही परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मचा हुआ है.

dead body found in a pond
etvbharat

By

Published : Jan 26, 2020, 2:57 AM IST

सुल्तानपुर:बल्दीराय थाना क्षेत्र के भखरी गांव में संदिग्ध परिस्थियों में एक युवक का शव तालाब में उतराता मिला. शव मिलने की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजनों के अनुसार युवक शुक्रवार शाम से लापता था.

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण.
शव की पहचान बल्दीराय थाना क्षेत्र निवासी वीरेंद्र के रूप में की गई है. युवक के लापता होने के बाद से ही उसके परिजन और ग्रामीण युवक की तलाश में जुटे थे. शनिवार की सुबह गांव के पास स्थित तालाब में युवक का शव उतराता पाया गया. शव मिलने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के बाद से ही गांव में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन के बिना कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details