उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

काशी में बोलते हैं मोदी तो पाकिस्तान में इमरान के छूट जाते हैं पसीने : योगी आदित्यनाथ - akhilesh

सूबे के मुखिया और भाजपा के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने सेवापुरी विधानसभा में एक जनसभा को सम्बोधित किया. गुरुवार 9 मई को सीएम योगी गिरजा देवी संस्कृति संकुल में प्रबुद्धजनों के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे.

पूरे देश में एक ही नारा 'फिर एक बार मोदी सरकार'.

By

Published : May 8, 2019, 11:43 PM IST

वाराणसी:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पांचवें और छठे चरण के लिए पूर्वांचल में चुनावी जनसभाओं की शुरुआत की. सेवापुरी विधानसभा के बड़ौरा बाजार में उन्होंने महागठबंधन और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस की तरफ से सहारनपुर के ऐसे नेता को टिकट दिए जाने की बात कही, जिसने 50 करोड़ रुपये में प्रधानमंत्री मोदी को मारने की बात कही थी. वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से बनारस से प्रत्याशी बनाकर नामांकन कराने वाले तेज बहादुर पर सीएम योगी ने तंज कसते हुए कांग्रेस और सपा-बसपा पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया.

काशी में आते हैं तो 'हर हर महादेव' सुनकर अच्छा लगता है.
सीएम योगी आदित्यनाथ का मंच से संबोधन-
  • काशी में आते हैं तो'हर हर महादेव' सुनकर अच्छा लगता है. सही मायने में लगता है कि भारत की सांस्कृतिक राजधानी में हैं.
  • पूरे देश में एक ही नारा 'फिर एक बार मोदी सरकार'.
  • भारत को दुनिया की महाशक्ति बनने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को आना चाहिए.
  • देश विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए पीएम मोदी का समर्थन कर रहा है.
  • बंगाल की सरकार ने मेरा हेलीकॉप्टर उतरने नहीं दिया. झारखंड में हेलीकॉप्टर उतारकर 35 किलोमीटर सड़क से गया.
  • वर्धमान में देखा कि लोग 10 किलोमीटर चलकर आये हैं और मोदीजी के प्रति समर्थन दे रहे हैं.
  • काशी की तरह दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है. मोदी भाषण करते हैं काशी में, तो इमरान खान को इस्लामाबाद में पसीने छूट जाते हैं.
  • देश के अंदर आतंकवाद, नक्सलवाद खत्म करना है.
  • काशी की सड़कें विकसित हुई हैं. वाटर ट्रांसपोर्ट भी बढ़ा है. मेडिकल का बड़ा हब भी काशी बन गया है.
  • पीएम ने देश को सुरक्षित करने के लिए अमेरिका और चीन की भी परवाह नहीं की.
  • काशी के लोगों को प्रधानमंत्री चुनना है. इससे पहले कोई पीएम इतनी बार अपने संसदीय क्षेत्र नहीं गया.
  • देश के अंदर काशी की पहचान या सरदार पटेल की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा लगाने का श्रेय मोदीजी को जाता है.
  • बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को सही मायने में मोदीजी ने सम्मान दिया.
  • पीएम का अपमान कांग्रेस कर रही है. सहारनपुर में ऐसे को टिकट दिया है, जो कहता है कि पीएम की हत्या करने वाले को 50 करोड़ देंगे.
  • सपा ने ऐसे प्रत्याशी (तेजबहादुर यादव) को बनाने का प्रयास किया, जिसकी साजिश से पता चलता है कि वह देश के दुश्मनों के साथ मिलकर पीएम को नुकसान पहुंचा सकता है.
  • अपराधियों के लिए जेल या तो राम नाम सत्य है.
  • सपा ने अयोध्या में संकटमोचन और रामपुर में सीआरपीएफ पर हमला करने वालों के मुकदमे वापस करने का किया प्रयास.

ABOUT THE AUTHOR

...view details