लखनऊ:केंद्रीय मंत्री उमा भारती मंगलवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने लखनऊ पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर उनका बस चले तो संविधान संशोधन कर मोदी को 15 साल के लिए देश का प्रधानमंत्री बना दें.
संविधान संशोधन कर मोदी को 15 साल के लिए बना दूं पीएम : उमा भारती - लखनऊ
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने केंद्रीय मंत्री उमा भारती लखनऊ पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर उनका बस चले तो संविधान संशोधन कर मोदी को 15 साल के लिए देश का प्रधानमंत्री बना दें.
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने नाका चौराहे पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश का विकास किया है. उनकी सरकार में आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर उनका बस चले तो वह संविधान संशोधन करके नरेंद्र मोदी को 15 साल के लिए प्रधानमंत्री बना दें. ताकि सभी समस्याएं समाप्त हो जाएं. देश प्रगति की राह पर अग्रसर हो सके.
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने इस अवसर पर सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने गठबंधन को धराशाई करने और कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए राजनाथ सिंह को जीताकर मोदी को मजबूत करने का आह्वान लोगों से किया.