उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

देश में मोदी की लहर नहीं बल्कि सुनामी है, केंद्र में दोबारा बनेगी बीजेपी सरकार: मंत्री स्वाति सिंह - गोरखपुर

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार-प्रसार करने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह गोरखपुर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में मोदी की लहर नहीं, सुनामी चल रही है. जनता चाहती है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें.

पत्रकारों से बातचीत करतीं मंत्री स्वाति सिंह.

By

Published : May 7, 2019, 5:24 PM IST

गोरखपुर: भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार-प्रसार करने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह गोरखपुर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की मीडिया सेंटर पर पत्रकारों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि देश में मोदी की लहर नहीं, सुनामी चल रही है. पिछली बार की अपेक्षा इस बार ज्यादा से ज्यादा सीट जीतकर पूर्ण बहुमत से मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.

पत्रकारों से बातचीत करतीं मंत्री स्वाति सिंह.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्वाति सिंह ने कहीं ये बातें-

  • प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि पांच चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं.
  • इस दौरान भाजपा और मोदी को लेकर जिस तरह से लोगों में रुझान था, कहीं न कहीं ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मोदी की लहर नहीं सुनामी है.
  • जनता चाहती है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें. तभी सही मायने में देश का विकास होगा.
  • नेताओं के बिगड़े बोल के सवाल पर उन्होंने कहा कि अपशब्दों का प्रयोग ठीक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details