उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

सिर्फ वोट लेने आने वाले नेताओं को नहीं दिया जाएगा वोट, लोगों ने किया मतदान बहिष्कार - election

विकास न होने पर फतेहपुर में लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. लोगों का कहना है कि नेता सिर्फ वोट लेने आते हैं. किसी ने काम नहीं कराया है.

etv bharat

By

Published : Apr 25, 2019, 12:53 PM IST

फतेहपुर: नाऊवाबाग में लोगों ने मतदान बहिष्कार का पोस्टर लगाया है. बिजली, पानी और नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं ने होने से ग्रामीण खासा नाराज हैं. इनका आरोप है न तो अधिकारी सुनते हैं न ही नेता. ऐसे में वोट ही नहीं देने जाएंगे.

अपनी समस्याएं बताते लोग.
  • गोपालनगर मोहल्ले में नाली न होने से घरों गंदा पानी रास्ते पर जमा रहता है. जिससे मुहल्ले को लोगों को बहुत परेशानी होती है और आये दिन कोई नई बीमारी का शिकार बनते हैं.
  • मोहल्ले में बिजली का खम्भा लगा है, घरों में मीटर भी लगा है, लेकिन बिजली नहीं आती है. मोहल्ले के लोगों ने बताया छह महीने पहले मीटर लगा था, लेकिन लाइट नहीं आती.
  • अब बिना लाइट आए ही बिल भी आने लगे हैं. अधिकारियों से शिकायत करो तो सुनते नही हैं. मुहल्ले के सुखम लाल ने बताया कि वोट किसी को नहीं देगें कोई सुनता ही नहीं और न तो नाली है न रास्ता.

एक महिला ने बताया कि हम लोग भठ्ठे पर काम करके जीविका चलाते हैं. सरकार से कुछ मदद नहीं मिलती है. नेता केवल वोट मांगने आते हैं. मुहल्ले में न पीने को पानी है न तो लाइट है. कभी सफाई कर्मी इधर आता नहीं है. नालियों के पानी बहने का जगह नहीं है. इतनी गन्दगी है कि लोग बीमार हो जाते हैं. इस बार हम किसी को वोट नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details