उन्नाव:लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया है. यहां पोलिंग बूथों पर मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सात बजे से मतदान का कार्यक्रम शुरू हुआ. बता दें कि उन्नाव लोकसभा सीट से नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, वहीं यहां लगभग 22 लाख मतदाता हैं.
लोकसभा चुनाव: उन्नाव में सुबह 11 बजे तक हुए 21.23 फीसदी मतदान
उन्नाव में सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोल की प्रक्रिया को पूरा किया गया. बता दें कि उन्नाव में नौ प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं आपको बता दें कि सुबह 11बजे तक 21.23 फीसदी मतदान हो चुका है.
आज उन्नाव के 9 प्रत्याशियों के भाग्य को लगभग 22 लाख मतदाता ईवीएम में कैद करेंगे. वहीं पोलिंग बूथ पर मॉक पोल करने के बाद सात बजे से मतदान शुरू हुआ. सुरक्षा को लेकर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है. वहीं चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 26 जोनल मजिस्ट्रेट, 194 सेक्टर मजिस्ट्रेट चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं. सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है, जिससे इनकी लोकेशन ट्रेस की जा सकेगी.
क्या है व्यवस्था
- हर तहसीलों में 15-15 मास्टर ट्रेनर होंगे, जो ईवीएम खराब की सूचना पर 10 मिनट के भीतर पहुंचेंगे.
- हर तहसील में दो-दो बेल इंजीनियर होंगे, जो किसी भी गड़बड़ी का तत्काल निराकरण करेंगे.
- वहीं 195 माइक्रो ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं, जो पल-पल की रिपोर्ट अपने उच्चाधिकारियों को प्रेषित करेंगे.
- इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिला अधिकारी शाम को मतदान समाप्त कर पूरे जिले के भ्रमण पर रहेंगे.
- इसके अलावा जिला विकास अधिकारी भी मतदान शुरू होने से मतदान की समाप्ति तक भ्रमण पर रहेंगे.
- मोबाइल ईवीएम खराब होने की दशा में 10 मिनट के भीतर बदली जाएगी.