उन्नाव: लोकसभा चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक रखी है. भीषण गर्मी में डीएम और एसपी ने मंगलवार को बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदान जागरूकता की एक नई अलख जगाई. वहीं इस नई अलख को देखकर ग्रामीणों का उत्साह अपने चरम पर दिखाई दिया.
उन्नाव डीएम और एसपी की मतदान जागरुकता की नई पहल
- उन्नाव में 29 अप्रैल को मतदान होना है.
- मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे और एसपी माधव प्रसाद वर्मा ने मतदान जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया.
- डीएम और एसपी ने बैलगाड़ी पर सवार होकर बस स्टेशन बेगमगंज में रोड-शो कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया.
- डीएम देवेंद्र पांडे ने आम नागरिकों समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से 29 अप्रैल को मतदान करने की अपील की.