पीलीभीत में तीसरे चरण का चुनाव संपन्न, प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद - evm
जिले में तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. इसमें पीलीभीत की जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. वहीं जिले में कुल 67 प्रतिशत वोट पड़े हैं. पिछले 30 सालों से पीलीभीत लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है.
पीलीभीत में तीसरे चरण का चुनाव संपन्न
पीलीभीत :जिले में तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक मतदान प्रक्रिया चली. इसमें पीलीभीत की जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. वहीं सभी प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो चुकी है.
- पीलीभीत लोकसभा सीट पांच विधानसभा सीट से मिलकर बनी है.
- सुबह 9 बजे तक पीलीभीत लोकसभा सीट पर 10 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसके बाद दोपहर 11 बजे 23.5 प्रतिशत मतदान हुआ.
- इसके साथ ही दोपहर 1 बजे तक मतदाता बढ़कर 33.9 प्रतिशत पहुंचा. साथ ही मतदान के समापन तक 67 प्रतिशत वोट पड़े.
- पीलीभीत लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 17,58,509 है.
- इसमें पुरुष मतदाता 9,46,463 और महिला मतदाता 8,11,971 हैं.
- पिछले 30 सालों से पीलीभीत लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है.
- इस बार इस सीट से बीजेपी से वरुण गांधी, गठबंधन से हेमराज वर्मा और प्रसपा से मोहम्मद हनीफ मसूरी चुनावी मैदान में हैं.
- इस सीट पर कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.