उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

वाराणसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हत्या का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ़्तार - वाराणसी पुलिस

यूपी के वाराणसी मे हुए व्यापारी धर्मेंद्र गुप्ता की हत्या और लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस और क्राइमब्रांच की संयुक्त टीम ने व्यापारी धर्मेंद्र की हत्या करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हत्या का किया खुलासा

By

Published : Aug 9, 2019, 7:31 AM IST

वाराणसी: शहर के व्यापारी धर्मेंद्र गुप्ता की हत्या करने वाले आरोपी कन्हैया लाल और बुद्धू सोनकर ने गिरोह बनाकर पूरी घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल इसी मामले में पहले भी दो अभियुक्तों को पुलिस जेल भेज चुकी है. अभी भी पुलिस का कहना है कि कुछ गिरोह के सदस्य फरार हैं जिनकी खोजबीन चल रही है. जल्द ही वह भी सदस्य सलाखों के पीछे होंगे.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हत्या का किया खुलासा

पार्टी के दौरान बनी थी लूट की योजना...

  • पूछताछ के दौरान पता चला कि सराय मोहन घाट के पास यह सभी पार्टी के दौरान पाइप व्यापारी से लूट करने की योजना बनाई थी.
  • योजना के अनुसार, आरोपी हैप्पी पांडे और अलगू नारायण को रेकी और रास्ते में खड़े होकर आने-जाने वाले पर नजर रखने जिम्मेदारी दी गई थी.
  • वहीं बुद्धू, सौरव और टिंकू को लूट करने की जिम्मेदारी दी गई थी.
  • योजना के अनुसार, वाराणसी पाइप व्यपारी के घर जाते समय रास्ते में रोकने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान व्यापारी अपने घर के पास पहुंच गया.
  • घर के बाहर लुटेरों ने उनसे बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन व्यापारी अपने हाथ से बैग नहीं छोड़ रहा था.
  • सौरभ नामक आरोपी ने व्यापारी पर फायरिंग कर दी जिसमे उनकी मौत हो गई.
  • पुलिस ने एक अदद पिस्टल और 1 लाख 3 हजार रुपये के साथ एक मोटर साइकिल बरामद किया है.
  • गिरफ्तार हुए लोगों को पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details