वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में शहरी क्षेत्र में पढ़ने वाली तीन विधानसभाओं के प्रत्याशियों के लिए रोड शो करेंगे. इसकी विशेष तैयारियां जोरों पर हैं. पीएम मोदी के 3.1 किलोमीटर लंबे रोड शो में हर 10 मीटर की दूरी पर तमाम सरकारी योजनाओं के अलावा बनारस की संस्कृति और सभ्यता की तस्वीर पेश की जाएगी. वहीं 21 ब्राह्मण मलदहिया चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में शंख ध्वनि करेंगे.
वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो यादगार बनाने की कोशिश, फूलों की बारिश का विशेष इंतजाम - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पीएम मोदी का रोड शो वाराणसी में होगा. ब्राह्मण शंखनाद के साथ इस रोड शो की शुरुआत होगी. बीजेपी नेताओं ने रास्ते में फूल बरसाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं.
पीएम मोदी का रोड शो वाराणसी में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो यादगार रहे, इसके लिए जगह-जगह पर फूलों की बारिश करने के लिए विशेष पम्पिंग मशीनें लगाई गई हैं. लगभग 3.1 किलोमीटर के दायरे में 50 से ज्यादा मशीनें 50 कुंटल से ज्यादा फूलों की बारिश करेंगी. मलदहिया पर जिस जगह से प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू होगा, वहां पर 21 ब्राम्हण शंखनाद के साथ पीएम मोदी का स्वागत करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप