वाराणसी: धर्म नगरी काशी आध्यात्मिक के साथ-साथ पर्यटन के लिए भी जानी जाती है. काशी में पर्यटन को और विकसित करने के लिए सरकार तमाम कवायद कर रही है और इस कवायद की एक तस्वीर इस वर्ष बजट में भी नजर आई. जब 100 करोड़ों रुपए की धनराशि काशी में पर्यटन की सुविधा को बढ़ाने के लिए सरकार के द्वारा आवंटित की गई.
बजट में मिले 100 करोड़ की धनराशि को लेकर के पर्यटन कारोबार से जुड़े व्यापारी क्या समझते हैं. उन्हें क्या लगता है कि वास्तविकता के धरातल पर कितनी पर्यटन की सुविधाएं बढ़ेंगी और और किन-किन मुद्दों पर काम करने की जरूरत है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने काशी में पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों से खास बातचीत की. जहां उन्होंने बताया कि सरकार का यह कदम बेहद सराहनीय है.