उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कार्य में लापरवाही बरतने वाले दारोगा नहीं बख्शे जाएंगे, दो दारोगा हुए सस्पेंड और दो लाइन हाजिर - work will not be spared

पुलिस कमिश्नर ने सभी दारोगाओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वे चुलबुल पांडेय बनने की जगह काम करने वाले सब इंस्पेक्टर बनें. कमर में पिस्टल खोंसकर बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वाले दारोगा हीरोपंती से बाज आएं.

etv bharat
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश

By

Published : Jul 20, 2022, 10:15 PM IST

वाराणसी:पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले चार दारोगाओं पर एक्शन लिया है. इनमें संकट मोचन चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अमित शुक्ला और तेलियाबाग चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जगदीश राम को सस्पेंड किया गया है, जबकि अर्दली बाजार चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर तरुण कश्यप और आईजीआरएस प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है.

पुलिस कमिश्नर ने सभी दारोगाओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वे चुलबुल पांडेय बनने की जगह काम करने वाले सब इंस्पेक्टर बनें. कमर में पिस्टल खोंसकर बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वाले दारोगा हीरोपंती से बाज आएं. पुलिस चौकी पर हर वक्त एक सब इंस्पेक्टर जनता की फरियाद सुनने वाला होना चाहिए.

पुलिस कमिश्नर का चौकी इंचार्ज के लिये निर्देश-

1- प्रत्येक चौकी प्रभारी को वाहन चोरों के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तार सुनिश्चित किये जाने व चोरी हुए वाहनों के बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया.
2- मादक पदार्थ / अवैध शराब की खरीद-फरोक्त में लगे व्यक्तियों की बरामदगी/गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने हेतु प्रभावी चेकिंग करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया.
3- चेन / मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं में अंकुश लगाये जाने व घटित हुई घटना में जल्द से जल्द गिरफ्तारी व माल की बरामदगी सुनिश्चित किए जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया.

इसे भी पढ़ेंःलखनऊ यूनिवर्सिटी के इस डिपार्टमेंट ने 1960 में शुरू किया था शहर का पहला रेडियो स्टेशन

4-धारा 363 भादवि के अभियोगों में अपहृत/ अपहृता के सकुशल बरामदगी के संबंध में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया. विवेचना के शीघ्र नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया.
5- निरोधात्मक कार्यवाही प्रभावी रूप से किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया.
6- गंगा नदी घाट क्षेत्र में पड़ने वाले चौकी प्रभारियों को नौकायान पर निर्धारित मानक से अधिक संख्या में व्यक्तियों को न बैठाये जाने हेतु निर्देशित किया गया.
7-चौकियों पर अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले आगन्तुकों के साथ व्यवहार किया जाये तथा उनकी समस्याओं का यथाशीघ्र विधि अनुरूप निस्तारण किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया.
8-पुलिस कमिश्नर द्वारा काम के प्रति सजग चौकी प्रभारियों को पुरस्कृत करने व लापरवाही बरतने वाले चौकी प्रभारियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details