वाराणसी:काशी को सर्व विद्या की राजधानी कहा जाता है. क्योंकि, यहां पर विश्वस्तरीय काशी हिंदू विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, डॉ. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के अलावा तिब्बती विश्वविद्यालय है. इस शहर में देश के ही नहीं, बल्कि विदेशों के भी छात्र बड़ी संख्या में अलग-अलग विश्वविद्यालयों में पढ़ने आते हैं. लेकिन, यहां काशी के महात्म्य, काशी की संस्कृति के अनुरूप संस्कृत शिक्षा के लिए बड़ी संख्या में विदेशी छात्र संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पढ़ने आते हैं. प्रत्येक वर्ष सैकड़ों की संख्या में छात्रों का यहां के अलग-अलग विभागों में प्रवेश होता है. लेकिन, 2019 के अंत में आए कोविड-19 वायरस ने अब तक इस यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों में दहशत फैला रखी है.
दरअसल, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में धर्म विद्या, ज्योतिष, पाली समेत शास्त्री और आचार्य की डिग्री लेने के लिए विदेशों से बड़ी संख्या में छात्र आते हैं. ये विदेशी छात्र भारतीय संस्कृति और परंपरा को जानने के लिए यहां आते हैं. इसके बाद छात्र अपने देश में जाकर भारतीय संस्कृति सभ्यता का प्रचार करते हैं. लेकिन, 2019 के अंत में आए कोविड-19 वायरस की वजह से पठन-पाठन रुकने के बाद अपने देश लौटे विदेशी छात्र अब तक लौट के नहीं आए हैं. कई छात्र बीच में पढ़ाई छोड़कर चले गए और लौटकर नहीं आए. ऐसे छात्रों का इंतजार विश्वविद्यालय प्रशासन अभी भी कर रहा है. तब से किसी भी नए छात्र ने विश्वविद्यालय में एडमिशन नहीं लिया है. इसकी वजह से बीते 5 सालों में इस वर्ष सबसे कम विदेशी छात्रों के साथ पठन-पाठन शुरू हुआ है.
जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय में 2018 से लेकर 2022 तक के आंकड़ों पर गौर करें तो कई चीजें स्पष्ट हो रही हैं. क्योंकि, 2018-19 में जहां अलग-अलग विभागों में कुल 71 विदेशी छात्रों ने एडमिशन लिया था. वहीं, 2019-20 में यह संख्या 70 के आसपास ही रही. लेकिन, कोविड-19 शुरू होने के बाद इसमें लगातार गिरावट आती गई. अब हालात यह हैं कि पिछले साल 2020-21 में सिर्फ 31 विदेशी छात्र ही संस्कृत विश्वविद्यालय में बचे हैं. इसके अलावा यही हालात 2022 में भी बने हुए हैं. क्योंकि, पिछले और नए छात्रों को मिलाकर अब तक सिर्फ 43 छात्रों ने ही एडमिशन लिया है.
इंटरनेशनल छात्रावास
इस वर्ष विदेशी छात्रों का प्रवेश नहीं हुआ है. विदेशी छात्रों की हो रही कमी और उनके न आने की वजह से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल छात्रावास के कमरे भी खाली पड़े हुए हैं. सबसे ज्यादा समस्या तो इस बात की है कि यहां पर आने वाले नेपाल के छात्रों के अलावा श्रीलंका, जापान, म्यांमार, फ्रांस, इजराइल के भी कई छात्र पठन-पाठन के लिए इन 5 वर्षों के दौरान आए थे. लेकिन, 2019 में कुल 47 छात्रों को विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद यहां से सुरक्षित उनके देश भेजा गया. इनमें से नेपाल और तटवर्ती इलाकों के छात्र तो आ चुके हैं. लेकिन अब तक म्यान्मार, श्रीलंका और फ्रांस समेत दूर देशों से आने वाले विदेशी छात्र बीच में छोड़कर गई अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए अब तक नहीं लौटे हैं. इसकी वजह से इंटरनेशनल छात्रावास के चार कमरे अब तक बंद हैं.