उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

दरोगा भर्ती में धांधली का आरोप, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में पकड़ा गया अभ्यर्थी - Candidate caught in document verification

उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा में धांधली करने के आरोप में गुरुवार को कमिश्नरेट पुलिस ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया.

etv bharat
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

By

Published : Apr 29, 2022, 12:16 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा में धांधली करने के आरोप में गुरुवार को कमिश्नरेट पुलिस ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया. अभ्यर्थी की पहचान संत कबीर नगर के धनघटा थाना क्षेत्र निवासी सेनपाल सिन्हा के रूप में हुई.

अभ्यर्थी के स्थान पर सोनू नाम के सॉल्वर ने परीक्षा दी थी. पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि नवंबर 2021 में उत्तर प्रदेश उप निरीक्षक और कांस्टेबल भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा में सेनपाल सिन्हा भी अभ्यर्थी था. उसके स्थान पर सॉल्वर परीक्षा में बैठा था, लेकिन पकड़ में नहीं आया.


स्थानीय पुलिस लाइन में गुरुवार को ऑनलाइन परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक परीक्षण चल रहा था. अभ्यर्थी के स्नातक का प्रमाण पत्र में कुछ कमी थी. इसके लिए अभ्यर्थी से शपथ पत्र लिखवाया जा रहा था.

यह भी पढ़े- हिंदूवादी संगठन का थाने में हंगामा, उग्र कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा

इसी शपथ पत्र में कुछ गड़बड़ी मिलने पर पुलिस अधिकारियों को संदेह हुआ. इसके बाद बायोमेट्रिक मिलान में भी गड़बड़ी मिली, तो सेनपाल से पूछताछ की गई. इसके बाद असलियत सामने आई. पूछताछ के दौरान अभ्यर्थी ने स्वीकार किया कि उसके स्थान पर सॉल्वर ने परीक्षा दी थी. पुलिस ने सॉल्वर और सॉल्वर गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details