उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सहारनपुरः मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरों सहित एक सिपाही घायल - सहारनपुर में मुठभेड़

सहारनपुर में थाना गागलहेड़ी पुलिस ने मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरों को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी को भी गोली लगी है. पकड़े गए लुटेरे मुरादाबाद और बिहार के रहने वाले हैं.

etv bharat
सहारनपुर में मुठभेड़

By

Published : Jun 10, 2022, 5:01 PM IST

सहारनपुर: जनपद में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. गुरुवार की देर रात थाना गागलहेड़ी पुलिस ने मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरों को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुआ है. मुठभेड़ में घायल लुटेरों और सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से 3 देसी तमंचे, भारी मात्रा में कारतूस और लूट की नगदी बरामद हुई है. दो दिन पहले इन बदमाशों ने गागलहेड़ी में स्टेट बैंक के पास लूट की घटना को अंजाम दिया था. पकड़े गए लुटेरे मुरादाबाद और बिहार के रहने वाले हैं.

गौरतलब है कि 8 जून को थाना गागलहेड़ी इलाके में भारतीय स्टेट बैंक से पैसे निकाल कर ले जा रहे अल्हेड़ी निवासी जावेद से बाइक सवार बदमाश 1 लाख 23 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए थे. पीड़ित जावेद पुत्र फिरोज ने थाने तहरीर देकर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की थी. पुलिस ने सूचना के आधार पर थाना गागलहेड़ी पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.

एसएसपी आकाश तोमर ने घटना का संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. एसएसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई. गुरुवार की देर रात पुलिस के मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना गागलहेड़ी पुलिस की लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 शातिर लुटेरों की भगवानपुर रोड हाईवे फ्लाई ओवर के आगे घेराबंदी कर ली. खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी.

पुलिस और बदमाशो के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग में जहां एक सिपाही मोंटी गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, पुलिस की गोली लगने से तीनों बदमाश लंगड़े हो गए. पुलिस ने अनुज वर्मा पुत्र शशी कुमार वर्मा निवासी पीतल नगरी कमला बिहार थाना कटघर, मुरादाबाद, हनी वर्मा पुत्र प्रेम वर्मा निवासी पीतल नगरी कमला बिहार थाना कटघर, मुरादाबाद और अनिल राय पुत्र सिपाही राय निवासी ग्राम बघई थाना गरखा, छपरा (बिहार) को घायल अवस्था मे गिरफ्तार कर लिया. आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें-गैंगस्टर मामले में फरार सपा नेता रामेश्वर सिंह यादव गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पकड़े गए बदमाश मुरादाबाद और बिहार के रहने वाले हैं. जिनके पास से लूट के 50 हजार नगद 3 देसी तमंचे, भारी मात्रा में कारतूस और लूट की आई-10 कार नं.यूपी 16 जेड-4857 बरामद की है. पूछताछ में बदमाशों ने उपरोक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है. बरामद रुपये को उपरोक्त घटना से सम्बन्धित होना बताया गया. जबकि बाकी रुपये खर्च होना बताया. एसएसपी इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details