नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:गैर प्रांतों से नशीला पदार्थ लाकर नोएडा व ग्रेटर नोएडा के साथ ही एनसीआर क्षेत्र में तस्करी करने वालों के खिलाफ गौतमबुध नगर कमिश्नरी में चलाए गए अभियान चलाया गया है जिसके तहत मंगलवार को कासना थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ऑटो को रोका. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर से गांजा बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने ऑटो सवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया.
ग्रेटर नोएडा थाना कासना पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 22 किलो 500 ग्राम गांजा कीमत लगभग 2.50 लाख रूपये व तस्करी में प्रयुक्त ऑटो बरामद हुआ है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो आरोपी पंकज और सनी को गौतमबुद्धनगर को सिरसा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है.