नोएडा: दनकौर क्षेत्र में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने वेतन न मिलने से नाराज होकर यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गेट के बाहर प्रदर्शन किया.
नोएडा: वेतन न मिलने से नाराज गलगोटिया यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन - employees protest in galgotia university
ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन किया. हालांकि प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक हमें बकाया वेतन नहीं मिल जाता, हम ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे.
कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन.
प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि लंबे समय से उन्हें आश्वासन दिया जा रहा है. जब तक गलगोटिया यूनिवर्सिटी के मालिक उन्हें बकाया वेतन का भुगतान नहीं कर देते तब तक वह रोजाना ऐसे ही प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि प्रदर्शन करने वालों में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं.