उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

नोएडा: बीजेपी महिला मोर्चा ने कुछ इस अंदाज से मनाया Women's Day - lok sabha election

नोएडा में बीजेपी महिला मोर्चा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया. इस दौरान महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डिंपल आनंद ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी रहेगी. महिला कार्यकर्ता प्रचार-प्रसार में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का साथ देंगी.

BJP महिला मोर्चा ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

By

Published : Mar 9, 2019, 8:21 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा :राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बीजेपी महिला मोर्चा ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें महिलाओं के उत्थान पर चर्चा भी की गई. सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा की पदाधिकारी मौजूद रहीं.

बीजेपी महिला मोर्चा ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस


कार्यक्रम के दौरान नोएडा भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष डिंपल आनंद ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री की योजनाओं के बारे में चर्चा की और साथ ही उत्कृष्ट काम करने वाली कुछ महिलाओं को सम्मानित भी किया.

अध्यक्ष डिंपल आनंद ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी रहेगी, महिला कार्यकर्ता प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं का साथ देंगी. वोटिंग प्रतिशत बढ़े इसलिए घर-घर जाकर सभी लोगों से मतदान करने का आग्रह किया जाएगा.

बीजेपी सांसद और विधायक के बीच हुई मारपीट के सवाल पर महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, किसी बात को लेकर विवाद रहा होगा, जल्द उसे सुलझा लिया जाएगा. बीजेपी अध्यक्ष ने मारपीट को भाई-भाई का प्यार बताया और कहा कि जल्दी समझौता हो जाएगा. इसको लेकर उन्होंने कहा कि ये वीडियो जान-बूझकर वायरल किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details