उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सूरजपुर में लिव-इन में रहकर प्रेमिका की हत्या का आरोपी आठ महीने बाद गिरफ्तार

सूरजपुर इलाके में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिस पर लिव इन रिलेशनशिप में रहकर अपनी प्रेमिका सपना की हत्या का आरोप है. 8 महीने बाद इस आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब हुई है.

etv bharat
हत्या का आरोपी

By

Published : May 8, 2022, 10:52 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिस पर लिव इन रिलेशनशिप में रहकर अपनी प्रेमिका सपना की हत्या का आरोप है. 8 महीने बाद इस आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब हुई है. प्रेमिका की हत्या को सितंबर महीने में अंजाम दिया गया था. तब से ही आरोपी फरार था.

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वह गाड़ी भी बरामद कर ली है, जिस गाड़ी का प्रयोग आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के दौरान किया था. इसी गाड़ी से आरोपी ने हत्या के बाद प्रेमिका के शव को बोरे में भरकर कोट गांव के पास नहर में फेंक दिया था. पुलिस ने बुलंदशहर के सलेमपुर निवासी वांछित अभियुक्त सुशील कुमार को तिलपता गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है.

डीसीपी हरीश चन्दर ने बताया कि अभियुक्त सुशील प्रेमिका सपना के साथ डिजाइन आर्च ई होम्स सोसायटी सूरजपुर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. 15 सितंबर 21 को पार्टी करने को लेकर विवाद होने पर युवती के साथ मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने शव के पैर मोड़कर एक सफेद बोरे में भरकर कार से ले जाकर कोट गांव के पास नहर में फेंक दिया.

25 सितंबर 2021 को अभियुक्त सुशील कुमार ने मृतका का मोबाइल फोन उसके गांव के पास ले जाकर मोबाइल को ऑन करके मृतका के भाई को मैसेज किया. ताकि तफ्तीश में उसकी लोकेशन उस दिन गांव में पाई जाए. और उसके घर वालों को लगे कि उस दिन तक वह जिंदा थी.

पढ़ेंः बिजनौर में प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, प्रेमी की हुई मौत तो प्रेमिका की हालत गंभीर

इसके बाद आरोपी ने 7 अक्टूबर 2021 को मृतका के घर जाकर मृतका की माता को विश्वास में लेकर उसकी माता के जरिए थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिससे मृतक सपना के घरवाले या पुलिस उस पर कोई शक न करे. लेकिन पुलिस ने तफ्तीश करते हुए शव की लोकेशन के जरिए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जेल भेज दिया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details