मुजफ्फरनगर: श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज परिसर में सांसद खेल स्पर्धा के समापन समारोह का आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया व मनोबल बढ़ाया.
कहा कि मुजफ्फरनगर में उन्होंने 8 करोड़ की लागत से एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण किया जाएगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह अपने आपमें एक अनूठा प्रयास है. सांसद खेल स्पर्धा ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों के लिए एक शानदार इवेंट होगा जिसके माध्यम से जो खिलाड़ी फाइनल में पहुंचेंगे, उन्हें स्टेट लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. यही खिलाड़ी देश के लिए व उत्तर प्रदेश के लिए मेडल लाएंगे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार जिले के 15 हजार युवाओं ने खेलों में भाग लिया. इसी तरह मेहनत हुई तो अगली स्पर्धा में 50 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे. कहा कि खिलाड़ियों को स्कूल, कॉलेज से लेकर सांसद खेल स्पर्धा तक टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा.
कहा कि देश को मोदी के रूप में पहला ऐसा प्रधानमंत्री मिला जो खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करता है. जब वे मेडल जीत लेते हैं तो घर पर बुलाकर सम्मानित करता है.