मेरठ:जिले के रहने वाले शख्स पर संगीन आरोप लगे. अमेरिका में न्यूयॉर्क की रहने वाली महिला ने इस शख्स पर आरोप लगाया कि पहले उसने फेसबुक से उससे दोस्ती की, फिर निकाह किया और इसके बाद उससे लाखों रुपए ठग लिये. महिला का कहना है कि युवक ने खुद को पहले कुंवारा बताया था लेकिन वह शादीशुदा निकला. महिला ने थाने में तहरीर देकर जांच के बाद कार्रवाई करने की मांग की.
फेसबुक पर अमेरिका की महिला से दोस्ती, निकाह फिर लाखों की ठगी... - up news in hindi
मेरठ में अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाली महिला ने मेरठ के रहने वाले शख्स पर आरोप लगाया है कि उसने पहले फेसबुक पर उससे दोस्ती की. फिर निकाह किया और उससे लाखों रुपये ठग लिये.
शारीदा अब्राहम का आरोप था कि उसको पता चला कि नदीम पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. नदीम ने उससे पैसे ठगने के लिए शादी की थी. अब तक नदीम उससे करीब 14 लाख रुपये खर्च करा चुका है. इसमें गहने, बाइक और कार भी शामिल हैं, जो उसने नदीम को दिलाई थी. बुधवार को थाना देहली गेट पहुंचकर शारीदा ने आरोपी नदीम के खिलाफ तहरीर दी और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई.
मेरठ एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. विवाद के बाद पति-पत्नी में समझौता हो गया है. दोनों साथ रहने के लिए राजी हो गए. सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है कि महिला की तहरीर आई थी लेकिन पारिवारिक मामला था. इसके बाद दोनों पक्ष बैठे और समझौता हो गया. अब दोनों ही एक दूसरे के साथ रहने को राजी हैं.