उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

राज्यमंत्री संजीव बालियान बोले, वोट के लिए कितना गिरेंगे अखिलेश यादव - हरित प्रदेश दुग्ध उत्पादक कंपनी का उद्घाटन

हरित प्रदेश दुग्ध उत्पादक कंपनी का उद्घाटन करने पहुंचे राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान.

etv bharat
राज्यमंत्री संजीव बालियान

By

Published : May 22, 2022, 10:53 PM IST

मेरठ: हरित प्रदेश दुग्ध उत्पादक कंपनी का उद्घाटन सुभारती यूनिवर्सिटी के मंगलम ऑडिटोरियम,परतापुर बाईपास में आयोजित किया गया. इस मौक पर मत्स्य पालन,पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि देशभर में 4500 वेटेनरी एम्बुलेंस चलाई जाएगी. जिसके चलते आधे घंटे में पशुओं का इलाज करना संभव हो सकेगा.


कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में पराग दूध की डेथ हो गई है. अब उसकी जगह पर एक नई कोआपरेटिव संस्था ने जन्म लिया है. इसको पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश से जोड़ा जाएगा. कोशिश है कि अमूल की तरह यह भी बड़ा ऑपरेटिव बने. इसके मालिक किसान हैं और यह किसानों के लिए ही काम करें.

वहीं, ज्ञानव्यापी मस्ज़िद को अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि वोट के लालच में अखिलेश कितना गिरेंगे. राहुल गांधी के देश भर में कैरोसीन छिड़कने वाले बयान पर संजीव बालियान ने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी जब देश में रहते ही नहीं तो उन्हें कैसे कैरोसीन की गंध आ रही है.


यह भी पढ़ें-कल से आम जनता के लिए खुल जाएंगे ताज होटल के पीछे ग्रीन बेल्ट पार्क के द्वार


आज मेरठ में हरित प्रदेश दुग्ध उत्पादक कंपनी का उद्घाटन समारोह मंगलम ऑडिटोरियम परतापुर बाईपास में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलंदशहर, सहारनपुर, हापुड़,शामली, बिजनौर के सैकड़ों गांव से लोग पहुंचे. हरित प्रदेश दुग्ध उत्पादन कंपनी 1400 से अधिक गांव से 150,000 लीटर दूध एकत्रित कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details