मेरठ:सावन का दूसरा सोमवार आज है. इस दिन सोम प्रदोष व्रत के साथ ही सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि और धुव्र योग भी बन रहा है. इससे यह सोमवार खास हो गया है. सावन के महीने में कई जगहों से कांवड़ यात्रा निकाला जा रहा है. कांवड़ यात्रा के दौरान भगवान भोलेनाथ के भक्त अलग-अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं. वहीं, आज के आधुनिक युग में श्रवण कुमार भी इस कांवड़ यात्रा में दिखाई दे रहे हैं. बुलन्दशहर जिले के सिकंदराबाद तहसील अंतर्गत शेरपुर गांव के रहने वाले एक परिवार के बेटे तो हरिद्वार से अपनी कांवड़ में अपनी मां और बड़े भाई को लेकर पैदल यात्रा कर रहे हैं.
पश्चिमी यूपी में बड़े पर्व के तौर पर कांवड़ यात्रा को माना जाता है. कांवड़ यात्रा और शिवरात्रि पर्व को लेकर इस बार भगवान भोलेनाथ के भक्तों में अत्यधिक उत्साह है. प्रदेश में योगी सरकार की तरफ से पहले ही अधिकारियों को आदेश दे दिए गए थे कि कांवड़ यात्रा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाएं. पुलिस और प्रशासन की तरफ से बड़े पैमाने पर व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं.
शिवभक्तों का दिखा उत्साह, रातभर गूंजा भोले का जय-जयकार
आगरा: पवित्र सावन माह के दूसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर ताजनगरी में एतिहासिक परिक्रमा निकली, जिसमें शिव भक्तों ने बम-बम भोले के जयकारे लगाए. रात भर शहर की गलियों में जयकारे गूंजते रहे. सोमवार तड़के से शिव भक्तों का बल्केश्वर महादेव मंदिर में भीड़ उमड़ी हुई थी. परिक्रमा और बल्केश्वर मंदिर मेला की वजह से यातायात व्यवस्था बदली हुई है.
पुलिस ने की कांवड़ियों की मेहमानों जैसी खातिरदारी, बरसाये फूल और कराया फलाहार
फिरोजाबाद: योगी सरकार के निर्देशों के बाद फिरोजाबाद पुलिस रविवार और सोमवार को कांवड़ियों की खातिरदारी करती नजर आयी. पुलिस अधिकारियों न केवल कांवड़ियों पर फूल बरसाए बल्कि उन्हें फलाहार भी कराया. पुलिस के अधिकारियों ने कांवड़ियों पर फूल बरसाने और उन्हें फलाहार कराने के फोटो और वीडियो खुद सोशल मीडिया पर साझा किए हैं.
डीएम और एसपी ने की शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा
बागपत: जिले में ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर में लगातार शिव भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके चलते प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जहां एक तरफ सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे ओशो भक्तों की सुरक्षा में लगाए गए हैं, तो वहीं, जगह-जगह पुलिस बल भी तैनात किया गया है. कहीं भी किसी भी वक्त इस तरह की कोई समस्या न हो ऐसे में बागपत डीएम राजकमल यादव और एसपी नीरज कुमार जादौन ने एएसपी मनीष मित्र के साथ मिलकर शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की. वहीं, डीएम राजकमल यादव ने कावड़ लेकर आ रहे शिव भक्तों से मुलाकात की. शिव भक्तों पर की जा रही पुष्प वर्षा से भक्तों में काफी खुशी का माहौल रहा.
फर्रुखाबाद: जिले में सावन महीने के दूसरे सोमवार को पांचाल घाट गंगा तट पर लाखों कावंरियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. गंगा तट पर आस पास के दर्जनों जिलो के लोग अपने -अपने वाहनों से जत्था के रूप में पांचाल घाट पर पहुंचे. यहां पर सभी शिव भक्त पहले तो रात में कांवड़ तैयार करते है. उसके बाद भगवान शिव को जो वस्तु पसन्द होती है, उसको कांवर में लगाते हैं. ..
हर मनोकामना पूर्ण करते हैं सिद्ध पीठ बाबा बाल गिरी महादेव