मेरठ: जिले में देर शाम नकाबपोश बदमाशों ने एक दवा व्यापारी अजय को गोली मार दी. गोली व्यापारी के कंधे में लगी, जिससे वह घायल हो गया. घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.
घटना जिले के थाना सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के जेल चुंगी के पास की है, जहां मेडिकल स्टोर संचालक अपनी गाड़ी से घर जाने वाले थे कि तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर आए और उस पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोलियां गाड़ी को चीरती हुई निकली और अजय के कंधे में जा लगी.