उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मेरठ: नकाबपोश बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक को मारी गोली - bike riding crooks shot young man

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बाइक सवार तीन बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. घायल अजय को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
घायल अस्पताल में भर्ती.

By

Published : Feb 2, 2020, 10:35 AM IST

मेरठ: जिले में देर शाम नकाबपोश बदमाशों ने एक दवा व्यापारी अजय को गोली मार दी. गोली व्यापारी के कंधे में लगी, जिससे वह घायल हो गया. घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.

जानकारी देता घायल का परिजन.

घटना जिले के थाना सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के जेल चुंगी के पास की है, जहां मेडिकल स्टोर संचालक अपनी गाड़ी से घर जाने वाले थे कि तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर आए और उस पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोलियां गाड़ी को चीरती हुई निकली और अजय के कंधे में जा लगी.

इसे भी पढ़ें- सरकारी योजनाओं के बाद भी बदहाल है कुशीनगर का मुसहर गांव

घायल व्यापारी अजय ने बताया कि एक बाइक पर तीन नकाबपोश सवार थे, जिसमें एक बाइक पर तैयार बैठा था, जबकि दो आरोपियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं और फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details