मेरठ: पश्चिमी यूपी में अपना वर्चस्व खो चुकी कांग्रेस लगातार खुद को मजबूत करने में लगी हुई है. जिसके चलते जिले में रविवार को कांग्रेस के बड़े चेहरों में शुमार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र अग्रवाल को वोट देने की लोगों से अपील की.
मेरठ में बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा- सभी धर्मों के लोगों का विकास होना चाहिए - मायावती
चुनावी सभाओं का दौर जारी है, ऐसे में रविवार को कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार ज्योतिरादित्य सिंधिया मेरठ पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस के हापुड़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी नरेंद्र अग्रवाल के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनसभा को किया संबोधित.
जनसभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम लोग विकास चाहते हैं, चाहे वह हिंदू हो, मुसलमान हो, सिख हो या इसाई हो, सभी धर्मों के लोगों का विकास होना चाहिए. मायावती ने सहारनपुर में रैली के दौरान मुस्लिम मतदाताओं से कांग्रेस को वोट न देने की अपील पर सिंधिया का कहना था कि मैं किसी की टिप्पणी पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.