उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मेरठ में पुलिसकर्मी पर FIR, रिश्वत लेकर वाहन चोर को छोड़ने का आरोप

मेरठ में पुलिसकर्मी पर FIR दर्ज (FIR against policeman in Meerut) की गई है. पुलिसकर्मी पर वाहन को चोर को रिश्वत लेने के बाद छोड़ने का आरोप है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Sep 10, 2022, 8:32 AM IST

Updated : Sep 10, 2022, 10:09 PM IST

मेरठ:जिले के सोतीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिसकर्मी सौरभ पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया. सौरभ पर वाहन चोर दानिश कबाड़ी को रिश्वत लेकर छोड़ने का आरोप था. आरोपी सिपाही अभी फरार है.

यह मामला सदर थाने (Meerut Sadar Police station) में 31 अक्टूबर 2021 को अपराध संख्या 271/21 दर्ज (FIR against policeman in Meerut) किया गया था. मुकदमे में चोरी के इंजन बरामदगी के संबंध में अफजाल निवासी सोतीगंज और उसके 19 साथियों को आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने मौके से दोपहिया वाहनों के 50 इंजन बरामद किए थे. जिसकी विवेचना फिलहाल लालकुर्ती पुलिस कर रही है.

पढें- आगामी कुंभ तक सुधरेगी प्रयागराज की ट्रैफिक व्यवस्था, एडीजी ट्रैफिक ने लिया जायजा

इसी मुकदमे में दो आरोपी दानिश निवासी सोतीगंज और जुनैद निवासी पूर्वा फैय्याज अली देहली गेट फरार थे. दानिश को छह दिन पहले सदर थाने में तैनात सिपाही सौरभ ने पकड़ा था. दानिश को थाने में लाने की जगह थाना परिसर के क्वार्टर में रखा गया. दानिश को छोड़ने और कोई मुकदमा दर्ज नहीं करने के लिए 60 हजार रुपये की रिश्वत ली गई.

अब दोबारा दानिश की गिरफ्तारी और पूछताछ में यह खुलासा हुआ है, कि सौरभ के साथ कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी घटना में शामिल थे. अब सीओ कैंट रूपाली राय की जांच रिपोर्ट के आधार पर इंस्पेक्टर सदर बाजार देवसिंह रावत ने सिपाही सौरभ के खिलाफ भ्रष्टाचार की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, इस पूरे मामले पर मेरठ SSP रोहित सिंह सजवाण (Meerut SSP Rohit Singh Sajwan) का कहना है, कि भ्रष्टाचार के मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज (FIR against policeman in Meerut) कराया गया है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई होगी.
पढें-अब गांवों के प्रत्येक घर से एक रुपये में कूड़ा कलैक्शन, ग्राम पंचायत बेचेगा कूड़ा

Last Updated : Sep 10, 2022, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details