उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मेरठ: हाईवे पर मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल - पुलिस मुठभेड़ में इनामी घायल

मेरठ जिले के हाईवे पर गुरुवार की सुबह थाना पल्लवपुरम पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया. इस मुठभेड़ में बदमाश के दो साथी भाग निकलने में कामयाब रहे. वहीं पुलिस बदमाशों को पकड़ने को कोशिश कर रही है

meerut news
मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल

By

Published : May 28, 2020, 8:41 AM IST

मेरठ: जिले में गुरुवार की सुबह हाईवे पर थाना पल्लवपुरम पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया. इस दौरान बदमाश के दो साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में कॉबिंग कर रही है. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया बदमाश साथियों के साथ हाईवे पर लूट की घटना को अंजाम देता था.

बागपत जिले का है इनामी बदमाश
थाना पल्लवपुरम पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ एनएच 58 पर नारायण फार्म हाउस के पास हुई. पुलिस को सूचना मिली थी यहां कुछ बदमाश हैं. पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाश एक डीसीएम गाड़ी में आते दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लग गयी. थाना प्रभारी दिग्विजय नाथ शाही के मुताबिक घायल बदमाश का नाम जैयद है. वह बागपत जिले के डोला गांव का रहने वाला है और उस पर 25 हजार का इनाम घोषित है.

हाईवे पर वाहनों से करते थे लूटपाट
बदमाशों के साथ मुठभेड़ की सूचना पर सीओ दौराला जितेंद्र सरगम भी पहुंचे. मौके पर थाना दौराला और थाना कंकरखेड़ा पुलिस को भी बुला लिया गया. सीओ जितेंद्र सरगम ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश नेशनल हाईवे पर वाहनों को रोककर उनके अंदर रखे सामान को लूट लेते थे. अब तक एक दर्जन से अधिक लूट की वारदात को यह बदमाश अंजाम दे चुका था. राशन के सामान से भरी गाड़ियों को यह बदमाश मुख्य रूप से लूटने का काम करते थे. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details