उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर की हत्या, जानें क्या रही वजह - केशव कुमार मिश्रा एसपी देहात

थाना फलावदा क्षेत्र में दिनदहाड़े एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. यही नहीं, रंगे हाथ पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने आरोपी युवक को जमकर पीटा जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बचाया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

etv bharat
प्रमी ने प्रेमिका की गला दबाकर की हत्या

By

Published : May 1, 2022, 5:47 PM IST

मेरठ :जिले के थाना फलावदा क्षेत्र में दिनदहाड़े एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. प्रारमंभिक छानबीन के बाद पता चला कि किसी और से अफेयर होने के शक में सिरफिरे आशिक ने इस वादात को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं रंगे हाथ पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने आरोपी युवक की जमकर पीटा जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बचाया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

केशव कुमार मिश्रा, एसपी देहात

इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

उस सिरफिरे आशिक का नाम रोहित है. रोहित को अपनी ही बिरादरी की रजनी से पिछले काफी समय से प्रेम था लेकिन अचानक रोहित को रजनी पर शक हो गया. ग्रामीणों की मानें तो किसी और से प्रेम प्रसंग के शक में रोहित ने रजनी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद रोहित रंगे हाथ पकड़ा गया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी पिटायी कर दी. इस घटना में वह बुरी तरह जख्मी हो गया.

इसे भी पढ़ेंःयूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

केशव कुमार मिश्र, एसपी देहात ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस ने रोहित को बचाया और काफी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करा दिया. वहीं, पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. आरोपी ने पूछताछ के दौरान हत्या की वारदात कबूल कर ली है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details