मेरठ :जिले के थाना फलावदा क्षेत्र में दिनदहाड़े एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. प्रारमंभिक छानबीन के बाद पता चला कि किसी और से अफेयर होने के शक में सिरफिरे आशिक ने इस वादात को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं रंगे हाथ पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने आरोपी युवक की जमकर पीटा जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बचाया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
उस सिरफिरे आशिक का नाम रोहित है. रोहित को अपनी ही बिरादरी की रजनी से पिछले काफी समय से प्रेम था लेकिन अचानक रोहित को रजनी पर शक हो गया. ग्रामीणों की मानें तो किसी और से प्रेम प्रसंग के शक में रोहित ने रजनी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद रोहित रंगे हाथ पकड़ा गया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी पिटायी कर दी. इस घटना में वह बुरी तरह जख्मी हो गया.