मेरठ: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को जिले के परतापुर क्षेत्र स्थित होटल में आठ लोकसभा सीटों के प्रभारियों व नेताओं के साथ बैठक करने पहुंचे. साथ हीराष्ट्रीय अध्यक्ष टिकट बंटवारे को लेकर नाराज नेताओं को मनाएंगे.
वेस्ट यूपी को चुनावी मंत्र देने के लिए मेरठ पहुंचे अमित शाह - यूपी न्यूज
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को मेरठ पहुंचे. शाह जिले में आठ लोकसभा सीटों के प्रभारियों व नेताओं के साथ बैठक करेगें और पार्टी की जीत का मंत्र देंगे.
वेस्ट यूपी पहुंचे अमित शाह.
जिले के परतापुर स्थित होटल में वेस्ट यूपी के नेताओं के साथ मैराथन बैठक करेगें. इस बैठक में यूपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे जे पी नड्डा सुरेश राणा समेत वेस्ट यूपी के कई कद्दावर नेता शामिल होंगे. इसके अलावा इस बैठक में तीन मंडलों के लोकसभा प्रभारी जिला संयोजक और जिला अध्यक्षों को बुलाया गया है.