उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अखिलेश यादव को यूपी पुलिस से ज्यादा तालिबान और आतंकवाद पर भरोसा: पंकज सिंह - up latest news

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश पुलिस से ज्यादा तालिबान और आतंकवाद पर भरोसा है. यह बात मेरठ में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने कही.

mla-pankaj-singh
mla-pankaj-singh

By

Published : Aug 16, 2021, 7:40 PM IST

मेरठ:जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे बयानबाजी और तेज हो रही है. सोमवार को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने मेरठ में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सपा के एक नेता को राष्ट्रगान तक नहीं आता है. ऐसे लोगों को ये देश कभी माफ नहीं करेगा.

विधायक पंकज सिंह ने कहा कि गुंडे-बदमाश छिपते घूम रहे हैं. गुंडे-माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया. उबड़-खाबड़ रास्तों पर अगर गाड़ी चलेगी तो वो पलटेगी जरुर. सपा मुखिया अखिलेश यादव कहते हैं कि उनको यूपी की पुलिस पर भरोसा नहीं है क्योंकि जिन लोगों को पाकिस्तान, तालिबान, आतंकवादियों और अलकायदा पर भरोसा हो, उन्हें देश और प्रदेश की पुलिस पर कैसे भरोसा हो सकता है. मेरठ में प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने समाजवादी पार्टी और बसपा पर जमकर निशना साधा.

ये भी पढ़ें- मायावती के दलित वोट पर बीजेपी की नजर, पार्टी नेतृत्व ने बनायी ये रणनीति


उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ट्विटर की राजनीति करते हैं. सपा, बसपा को आतंकवाद में वोट और राष्ट्रवाद में खोट दिखता है. उत्तर प्रदेश और देश के शासन को देखकर कई विदेशी बोलते हैं कि योगी और मोदी को हमें दीजिये. हमें सभी युवायों को सकारात्मक के साथ आगे बढ़ना है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सिर्फ भारत मां का तिरंगा लहराता है, इसलिए आज हमने इसकी शुरुआत शहीदों के परिवार के सम्मान से की.

ये भी पढ़ें- जामा मस्जिद पर ध्वाजारोहण को लेकर माहौल गरमाया, शहर मुफ्ती बोले ये काम है हराम


मेरठ पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी युवा मोर्चा पंकज सिंह ने कहा कि हमने 1857 की क्रांति के उदगम स्थल से युवा संकल्प यात्रा की शुरुआत की है, लेकिन समाजवादी पार्टी और बसपा नेता इसे नहीं समझ पाएंगे. इस बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2001 के बाद से युवा परेशान था. विपक्षी पार्टियों ने लगातार युवाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया. विपक्षी दल आज अपना अस्तित्व बचाने में लगे हुए हैं. कोई बेरोजगारी भत्ता तो कोई साइकिल बांटता था, लेकिन आज युवा अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है. ये काम योगी सरकार ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details