मथुरा: जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगला बोहरा गांव में शादी का कार्ड देने आए युवक ने पहले बेटी की चाकू गोदकर हत्या कर दी. बेटी के बचाव में आई मां को भी युवक ने घायल कर दिया. इसके बाद खुद को भी चाकू से ही गंभीर रूप से घायल कर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस घटना की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला
जनपद मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बोहरा गांव निवासी तेजवीर के घर रविवार को एक युवक शादी का कार्ड बांटने के बहाने से पहुंचा. बताया जा रहा है जब युवक ने घर का दरवाजा खटखटाया तब उसे खोलने तेजवीर की 14 वर्षीय सोनम पहुंची. दरवाजा खोलते ही युवक ने गेट पर ही किशोरी पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. चीख पुकार सुनकर किशोरी की मां सुनीता(40) बचाव करने के लिए मौके पर पहुंची. आरोपी युवक ने सुनीता को भी चाकू से गोद कर लहूलुहान कर दिया. वहीं, युवक ने महिला को गंभीर रूप से घायल करने के बाद खुद भी अपने चाकू मार लिया. किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आखिर यह घटना युवक ने क्यों की.
यह भी पढ़ें-पति को भाभी के साथ रंगरेलियां मनाते देख पत्नी ने किया विरोध, हत्या
जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना हाईवे क्षेत्र के नगला बोहरा गांव में एक युवक आया और उसने गेट खटखटाया और बताया कि मुझे शादी का कार्ड देना है. जैसे ही गेट खुला युवक ने किशोरी पर हमला कर दिया. जिससे किशोरी की मौत हो गई. जब किशोरी की मां उसे बचाने के लिए आई तो उसी युवक ने चाकू मारकर मां को भी घायल कर दिया. मां को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक ने अपने आपको भी चाकू मार लिया है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक की पहचान की जा रही है संबंधित जगह से कंफर्मेशन कराया जा रहा है. अभी तक घटना के कारण की जानकारी नहीं हो पाई है कि आखिर यह घटना क्यों हुई. पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर यह घटना क्यों हुई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप