मथुराः गोवर्धन थाना क्षेत्र के अन्यौर गांव में बुधवार को एक विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई (wife died in law house in mathura). महिला के परिजनों के अनुसार कुछ दिन पूर्व महिला अपने मायके आयी थी, जहां वो अपने मायके वालों के साथ गंगा स्नान के लिए गई थी. इस दौरान महिला ने कुछ फोटो भी खिंचवाई थी. महिला जब वापस अपनी ससुराल आई तो गंगा स्नान के दौरान खींची गई फोटो को देखकर उसका पति नाराज हो गया. इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद भी हुआ. इसके बाद बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई.
गोवर्धन थाना क्षेत्र के अन्यौर गांव के रहने वाले सुनील की शादी वर्ष 2007 में छाता के अकबरपुर की रहने वाली संगीता के साथ हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही सुनील संगीता के चरित्र पर शक करने लगा. इसके चलते आए दिन संगीता और सुनील के बीच झगड़ा होने लगा. बीते दिनों संगीता अपने मायके गई हुई थी. यहां वह अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान के लिए गई और स्नान के दौरान कुछ फोटो खिंचवाई.