मथुरा:जिले मेंदो दिन पहले एक साधु के लापता होने का मामला सामने आया था. सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला पाती के रहने वाले साधु रामचरण गांव में चल रही भागवत सुनने के बाद 15 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए थे. इसके बाद से ही परिजन रामचरण की तलाश में जुटे हुए थे. समाचार पत्रों के माध्यम से परिजनों को जानकारी हुई कि एक अज्ञात साधु की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है. परिजन जानकारी होते ही पोस्टमार्टम गृह पहुंचे. यहां शव की शिनाख्त होने के बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. वह शव रामचरण का ही था.
जानकारी देते हुए परिजन राकेश ने बताया कि यह मेरे चाचा थे और यह साधु थे. गांव में भागवत चल रही थी, वहां से वह भागवत सुनकर आ रहे थे. घूमने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे की तरफ चले गए थे, जहां किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसके चलते इनकी मौत हो गई. यह घटना 15 जून की है, लेकिन हमें घटना की जानकारी गुरुवार सुबह हुई.
राकेश ने बताया कि अखबारों के माध्यम से हमें इनकी जानकारी हुई. 15 जून से ही हम इनकी खोज में लगे हुए थे, लेकिन इनका कुछ पता नहीं चल सका. समाचार पत्रों के माध्यम से हमें जानकारी हुई और हमने शव की शिनाख्त की.
दो दिन पहले लापता हुए साधु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - surir thana mathura
मथुरा में दो दिन पहले लापता हुए एक साधु का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक साधु की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी.
मथुरा सुरीर थाना.