उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पिछले 5 साल से जलभराव की परेशानी, अधिकारी कर रहे आनाकानी?

मथुरा की छाता नगर पंचायत का इमली मोहल्ला टापू में तब्दील हो गया है और यहां रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

chhata nagar panchayat
chhata nagar panchayat

By

Published : Jul 31, 2021, 10:41 AM IST

मथुरा:जनपद में इमली मोहल्ले में रहने वाले लोगों का हाल बेहाल है. यहां के लोग पिछले 5 वर्षों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. इस समस्या को लेकर लोग कई बार अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगा चुके हैं. लेकिन उनकी समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है. जलभराव के कारण मकानों में दरारें पड़ गयी हैं. इस क्षेत्र में कोई नाली या नाला नहीं है. जल निकासी का कोई उपाय न होने के कारण, पूरे मोहल्ले में जलभराव की समस्या लंबे समय से चली आ रही है.

छाता नगर पंचायत के इमली मोहल्ले में लोग परेशान
दरअसल छाता नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाला इमली मोहल्ला जलभराव के कारण टापू में तब्दील हो गया है. मोहल्ले में लगभग 70 से 80 मकान हैं. सभी मकान जलभराव के कारण पानी में डूबे रहते हैं. लोगों को यहां आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बुजुर्ग महिलाएं और बच्चों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. आए दिन लोग चोटिल भी होते हैं. वहीं दूसरी ओर लोगों को बीमारियों का भी खौफ सता रहा है. इस संबंध में लोगों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की लेकिन कई साल गुजर जाने के बाद भी किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
इमली मोहल्ले में जलभराव से परेशान लोग

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020, Day 9: महिला चक्का फेंक में कमलप्रीत ने किया फाइनल में क्वालीफाई, सीमा बाहर

लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि केवल चुनावों के समय वोट मांगने के लिए यहां आते हैं. चुनाव के समय उनसे बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं. उसके बाद इन जनप्रतिनिधियों को ढूंढना भी मुश्किल हो जाता है. लंबे समय से नारकीय जीवन जी रहे क्षेत्र के लोग इस कदर नाउम्मीद हो चुके हैं कि उनको लगता है कि अब उनकी इस समस्या का हल नहीं निकलेगा.

टापू में तब्दील हुआ इमली मोहल्ला

जब ईटीवी भारत ने छाता नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश उर्फ बॉबी से बात की तो उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी है. इसके लिए प्रपोजल बनाकर तैयार किया गया था. इस शासन को भेजा दिया गया है. इसके लिए फंड आते ही लोगों को इस जलभराव की समस्या से निजात दिलायी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details