मथुरा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. पार्टियों के बड़े नेता अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं. बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा मंगलवार को अपने गृह जनपद मथुरा पहुंचे. वो देर शाम को यमुना आरती कार्यक्रम में शामिल हुए. वो यहां मीडिया से रूबरू हुए. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जनता प्रचंड बहुमत से प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनने जा रही है. विरोधियों का काम ईवीएम पर सवाल उठाना है.
मथुरा की यमुना आरती में शामिल हुए श्रीकांत शर्मा, कहा- बीजेपी की सरकार फिर बनने जा रही है - मथुरा की यमुना आरती
बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) मथुरा की यमुना आरती में शामिल हुए. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनने जा रही है.
ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी की जीत के लिए साधु-संतों ने किया हवन
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि 2017 से पहले जो विरासत में हमें खामियां मिली थीं. उन्हें दूर किया गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने जमीनी स्तर पर काम किया. वो काम वोट में तब्दील हुआ और जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया. हमारा नारा था- इस बार 300 पार. प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है. सभी चैनलों के एग्जिट पोल में समानता दिख रही है. 10 मार्च को जनता विरोधियों को जवाब देगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप