लखनऊ:सीएम योगी ने गन्ना किसानों के खाते में 418 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. पिछले तीन साल में योगी सरकार ने 1 लाख 325 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान करने का रिकार्ड बनाया है. बता दें कि अभी तक किसी सरकार ने इतना भुगतान पांच साल के कार्यकाल के दौरान भी नहीं किया है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि लॉकडाउन काल में भी गन्ना किसानों का भुगतान समय पर किया गया है. सरकार ने तय किया था कि चीनी मिले बंद नहीं होंगी. शत प्रतिशत पेराई हुई है. अभी तक एक लाख करोड़ से अधिक का भुगतान किया जा चुका है. इस दौरान किसानों का भरपूर सहयोग रहा है. सीएम योगी ने आश्वासन दिया कि बचा हुआ करीब 15 हजार करोड़ रुपये का भुगतान जल्द ही किया जाएगा.
दरअसल, उत्तर प्रदेश में साल 2007 से 2012 तक 19 चीनी मिले बंद हुईं थी, जबकि साल 2012 से 2017 तक 10 मिलें बंद की गईं, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन साल में 18 से ज्यादा चीनी मिलों की क्षमता बढ़ाई है. साथ ही पुरानी मिलों को भी चालू कराया और मिलों का संचालन किया. बता दें कि गन्ना किसानों को अब तक का सर्वाधिक भुगतान करने का रिकॉर्ड भी योगी सरकार के नाम ही है.
उत्तर प्रदेश में 48 लाख गन्ना किसान हैं. इनके हितों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के दौरान 119 चीनी मिलें प्रदेश में चलती रहीं. प्रत्येक मिल में 25 से 40 हजार किसान जुड़े हुए हैं. वहीं एक-एक मिल 8 से 10 हजार लोगों को रोजगार देती है. लॉकडाउन के दौरान भी इन मिलों के चलते रहने से कोई परेशानी नहीं आई. इसका नतीजा रहा कि उत्तर प्रदेश में गन्ना और चीनी उत्पादन में प्रदेश पहले स्थान पर रहा.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: KGMU में डॉक्टर और तीमारदार के बीच हुई मारपीट