नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुरादनगर पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब के जखीरे के साथ 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया हैजबकि उसके 2 साथी मौके का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल हो गए. पुलिस द्वारा पूछताछ में पकड़े गए शराब तस्कर ने अपना नाम सिद्धार्थ निवासी मुरादनगर बताया है.
मामले के बारे में जानकारी देतीं सीओ सदर मुरादनगर. पुलिस ने तस्करों के पास से एक पिकअप गाड़ी बरामद की है. पकड़े गए शराब तस्कर हरियाणा से अवैध शराब लाकर प्रदेश में सप्लाई करते थे. मुरादनगर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में सीओ सदर अंशु जैन ने बताया कि थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर हरियाणा के रास्ते से एक्सप्रेस-वे पर अवैध शराब लेकर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड: पड़ोसी ने बताया कि मिठाई के डिब्बे में हथियार लाए थे आरोपी
पुलिस ने दुहाई स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरने वाले रास्ते पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान जब एक पिकअप गाड़ी को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पुलिस को देख भागने लगे तभी पुलिस ने पीछा कर गाड़ी में सवार लोगों को गिरफ्तार में ले लिया.
75 पेटी शराब बरामद
सीओ अंशु जैन ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्करों के पास से 75 पेटी हरियाणा मार्का की अवैध शराब और 1 पिकअप गाड़ी बरामद की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि पकड़े गए शराब तस्कर हरियाणा से सस्ते दामों में शराब लाकर प्रदेश में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.