लखनऊ : जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना (Har Ghar Jal Yojana) में यूपी के एक लाख से अधिक सरकारी विद्यालयों में नल से जल पहुंचाने का काम पूरा कर लिया गया है. सरकार का दावा है कि योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में बच्चों को पीने के लिए अब शुद्ध पानी मिल रहा है. उनको पीने के पानी के लिए अब क्लास नहीं छोड़नी पड़ती है.
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Jal Shakti Minister Swatantra Dev Singh) की ओर से बयान जारी किया गया है कि परिसर में लगी टोटियों से शुद्ध पीने का पानी विद्यालयों में ही मिल रहा है. बच्चे हाथ धोने के लिए विद्यालय के नल का उपयोग कर रहे हैं. परिसर में ही पानी की बचत के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिम्टम (rain water harvesting system) लगाए गये हैं और पानी के फिर से उपयोग का प्रबंध भी किया गया है. उन्होंने दावा किया है कि सरकार की योजना यूपी के समस्त सरकारी विद्यालयों को हर घर नल योजना से जोड़ने की है. सरकार के प्रयास से विद्यालयों में शुद्ध पेयजल पहुंचने से जहां बच्चों के भविष्य में सुधार हो रहा है. वहीं मूलभूत सुविधा का लाभ मिलने से उनको काफी राहत भी मिली है. योजना के तहत उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में हर घर जल योजना से पानी के कनेक्शन किए जा रहे हैं. विभाग ने प्रदेश के 111232 सरकारी स्कूलों में नल कनेक्शन कर दिये हैं और यहां शुद्ध पेयजल पहुंचने लगा है. बचे हुए सरकारी स्कूलों में नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम तेज गति से पूरा किया जा रहा है.