- 29 सितंबर को होगा यूपी की 8 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का फैसला
यूपी की 8 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों की घोषणा 29 सितंबर को की जाएगी. दरअसल पहले संभावना जताई जा रही थी कि इन सीटों पर होनेवाले चुनाव के तारीखों की घोषणा 25 सितंबर को कर दी जाएगी. - UP सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
उत्तर प्रदेश सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री एवं प्रयागराज के शहर दक्षिणी से विधायक नंद गोपाल नंदी भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. यह जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए अपने समर्थकों को दी और कहा कि डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार वह होम आइसोलेशन में हैं. - मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया है. उनके बेटे और एमजीएम अस्पताल ने प्रसिद्ध गायक के निधन की पुष्टि की है. बता दें, वह कोरोना से संक्रमित थे. - भाजपा के कृषि बिल ने याद दिला दिया ईस्ट इंडिया कम्पनी का राज: प्रियंका गांधी
उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने किसानों के मुद्दे पर ट्वीट कर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कृषि बिल की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की है. उन्होंने कहा कि किसान अपने ही खेत पर मजदूर बन जाएगा. - सीएम योगी ने किया सूचना विभाग के नए भवन का लोकार्पण, मान्यता प्राप्त पत्रकारों को दी खुशखबरी
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूचना विभाग के नए भवन का लोकार्पण किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए बीमा कवर देने का ऐलान किया. - कृषि बिल के विरोध में प्रदेश के कई जिलों में सपा-कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
देश भर में आज कृषि विधेयकों के विरोध में किसान संगठन सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं विपक्षी दल भी इस मौके पर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. वे भी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. - वैचारिक तंत्र और राजनीतिक मंत्र साफ, हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि: पीएम मोदी
पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि जिन साथियों ने अपनी जीवन लीला समाज की सेवा करते-करते समाप्त कर दी, उन दिवंगत साथियों को आदरपूर्वक नमन. पीएम मोदी ने कहा कि पंडित उपाध्याय द्वारा दिखाए गए राह पर हमें आगे बढ़ना है. - अब्दुल्ला आजम के चुनाव लड़ने पर लग सकती है छह साल की रोक
आजम खां के बेटे मो. अब्दुल्ला आजम खां के चुनाव लड़ने पर 6 साल के लिए रोक लग सकती है. इस संबंध में यूपी विधानसभा सचिवालय ने गुरुवार को राष्ट्रपति को पत्र लिखा है. भारत निर्वाचन आयोग से सहमति लेकर उनके चुनाव लड़ने पर रोक का आदेश जारी हो सकता है. - अयोध्या: तीन बच्चों संग घर से लापता महिला तेलंगाना से बरामद
यूपी के अयोध्या जिले में 15 दिन पहले अपने तीन बच्चों के साथ घर से लापता हुई महिला को तेलंगाना से बरामद किया गया है. महिला के बच्चों संग लापता होने के बाद उसके परिजन परेशान थे. ऐसे में अयोध्या पुलिस ने सतर्कता से कार्रवाई करते हुए उसे सर्विलांस की मदद से ढूंढ निकाला और परिवार के सुपुर्द कर दिया है. - सहारनपुर: चाचा ने अपहरण के बाद की भतीजे की हत्या, गिरफ्तार
सहारनपुर जिले में चाचा ने ही अपने सात वर्षीय भतीजे का अपहरण कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मामले में पुलिस ने जांच की तो हत्यारे चाचा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - लखनऊ खबर
29 सितंबर को होगा यूपी की 8 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का फैसलायूपी.....UP सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी कोरोना पॉजिटिव....मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन....अब्दुल्ला आजम के चुनाव लड़ने पर लग सकती है छह साल की रोक...जानिए अब तक की अन्य बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें