उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पांच माह में किसानों को दिए गए 18678 निजी नलकूप कनेक्शन - ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (Energy Minister Arvind Kumar Sharma) ने कहा है कि प्रदेश सरकार किसानों को किसी भी प्रकार के संकट से बचाने और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रयास कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 31, 2022, 9:07 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (Energy Minister Arvind Kumar Sharma) ने कहा है कि प्रदेश सरकार किसानों को किसी भी प्रकार के संकट से बचाने और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रयास कर रही है. प्रदेश में कम बारिश के कारण किसानों की फसल को नुकसान से बचाने के लिए और उनकी कृषि भूमि की सिंचाई क्षमता बढ़ाने के लिए ऊर्जा विभाग ने युद्ध स्तर पर प्रयास किए हैं.

उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से 31 अगस्त तक विगत पांच माह में प्रदेश भर में किसानों के 18678 निजी नलकूपों को कनेक्शन देकर संचालित कर दिया है. इसमें पूर्वांचल के तहत किसानों को 4893, मध्यांचल में 5857, दक्षिणांचल में 3804 और पश्चिमांचल में 4124 नलकूप कनेक्शन दिए हैं. किसानों को निजी नलकूप कनेक्शन लेने में कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं, साथ ही नलकूप से संबंधित सामग्री की भी कमी न हो, इस पर भी पूरी सजगता बरतते हुए निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए कटौती मुक्त निर्बाध विद्युत आपूर्ति दी जा रही है.

यह भी पढ़ें : अवनीश अवस्थी को नहीं मिला सेवा विस्तार, अपर मुख्य सचिव गृह का कार्यभार

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अब तक जितने भी किसान अपने निजी नलकूप कनेक्शन के लिए भुगतान कर दिए हैं. प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र ही उनको कनेक्शन दिया जाएगा. जो भी समस्याएं उनके निजी नलकूप के कनेक्शन में आ रही होंगी उसे शीघ्र ही दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है और संकट के समय उन्हें हर संभव मदद की जा रही है.

यह भी पढ़ें : यूपीकॉन के लखनऊ समेत 22 ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details