उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

टिश्यू कल्चर के जरिये उत्तर प्रदेश में बढ़ाई जाएगी गन्ने की उपज - अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग संजय आर. भूसरेड्डी

यूपी सरकार (up govt) गन्ने का उत्पादन टिश्यू कल्चर के जरिये बढ़ाएगी. इसके लिए किसानों को उन्नत तकनीकों की जानकारी दी जाएगी और उनकी मदद करके उपज बढ़ायी जाएगी.

sugarcane-yield-will-be-increased-in-uttar-pradesh-through-tissue-culture
sugarcane-yield-will-be-increased-in-uttar-pradesh-through-tissue-culture

By

Published : Sep 19, 2021, 1:38 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में गन्ने का उत्पादन टिश्यू कल्चर (tissue culture) के जरिये बढ़ाया जाएगा. किसानों को उन्नत तकनीकों की जानकारी देकर और उनकी मदद करके उपज को बढ़ाने के लिए तेजी से काम होगा. गन्ना शोध संस्थान की समीक्षा बैठक में ये आदेश दिए गए हैं.

टिश्यू कल्चर से तैयार पौध

अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय आर. भूसरेड्डी (sanjay r. bhoosreddy) की अध्यक्षता में गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर की समीक्षा बैठक हुई. भूसरेड्डी ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया का भुगतान न होने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने तुरंत बकाया राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि न्यायालय में दाखिल कर्मचारियों के लंबित वादों को समाप्त कराया जाए.

ये भी पढ़ें- बनारस में स्मृति ईरानी हुईं बीजेपी नेता की बातों से नाराज, बोलीं-आज तो झगड़ा तय है

किसानों को नये किस्म के गन्ना बीज उपलब्ध करवाए जाएं. बीज संवर्धन की नई तकनीकी, जिसमें टिश्यू कल्चर भी शामिल है, उसको अपनाया जाए. इसकी वजह से अधिक से अधिक किसानों को बीज उपलब्ध हो सकेगा.

ये भी पढ़ें- संकल्प पत्र का वादा भूली योगी सरकार, अखिलेश सरकार से ज्यादा हुए बिजली के दाम


उन्होंने शोध परिषद के वैज्ञानिकों से कहा कि सभी शोध किसानों के लाभ के लिए हों. लागत कम करके उपज में वृद्वि की जाए. बैठक में उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर के निदेशक डॉ. जे.सिंह, अपर गन्ना आयुक्त वाईएस मलिक, वीके शुक्ल और आरपी यादव मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले अवैध शराब के खिलाफ एक्शन में योगी सरकार, एक महीने में 1274 गिरफ्तार

टिश्यू कल्चर विधि से तैयार पौधे पूरी तरह से रोग से मुक्त होते हैं. वहीं उत्पादन में बढ़ोतरी और लागत में कमी का लाभ भी किसानों को मिलता है. सरकार के प्रयासों से टिश्यू कल्चर का उपयोग बढ़ने पर गन्ने के उत्पादन में क्रांति आ सकती है. इस बदलाव का लाभ किसान बखूबी उठा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details