लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल ने चौधरी चरण सिंह की जयंती पर 23 दिसंबर तक यूपी में पांच लाख नए सदस्य पार्टी के साथ जोड़ने का टारगेट रखा है. इसके लिए पार्टी के नेता रणनीति बना रहे हैं. उत्तर RLD के सदस्यता प्रभारी सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी नए सदस्य बनाने के लिए लगातार प्रदेश भर में संगठन के पदाधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं.
मेलों और बाजारों में कैंप लगाए जाने को लेकर विचार-विमर्श जारी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रदेश के पदाधिकारियों को 5 लाख नए सदस्य पार्टी के साथ जोड़ने का लक्ष्य दिया है. सदस्यता प्रभारी सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी ने बताया कि संगठन को मजबूती देने के लिए नए तरह के प्रयोग करने जा रही है.
नए सदस्यों को पार्टी के साथ जोड़ना है. ऐसे में संगठन के पदाधिकारियों को सक्रिय किया जा रहा है. करीब पांच महीने में पांच लाख से ज्यादा नए सदस्य पार्टी को बनाने हैं. इसे लेकर प्लान तैयार कर लिया गया है. संगठन के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर नए सदस्यों को पार्टी के साथ जोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है. चौधरी चरण सिंह की जयंती तक हरहाल में पांच लाख नए सदस्य बनाने ही है.