उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

रेलवे ने निरस्त की दो दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियां, नॉन इंटरलॉकिंग का होगा काम - lucknow news in hindi

रेलवे ने गोण्डा जंक्शन स्टेशन के यार्ड रिमाॅडलिंग के लिए प्री नाॅन इण्टरलाॅकिंग और नाॅन इण्टरलाॅकिंग कार्य के कारण ब्लाॅक किया है. इसके चलते दो जून को प्रस्थान करने वाली ट्रेनों को निरस्त किया गया है.

ईटीवी भारत
railways canceled trains

By

Published : Jun 2, 2022, 9:59 AM IST

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने गोण्डा जंक्शन स्टेशन के यार्ड रिमाॅडलिंग के लिए प्री नाॅन इण्टरलाॅकिंग और नाॅन इण्टरलाॅकिंग कार्य के कारण ब्लाॅक किया है. इसके चलते दो जून को प्रस्थान करने वाली ट्रेनों को निरस्त किया गया है.

ये ट्रेन हुईं निरस्त

  • 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष ट्रेन
  • 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस
  • 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस
  • 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 15203/15204 बरौनी-लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस
  • 11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
  • 15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस
  • 02563/02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन विशेष ट्रेन
  • 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष ट्रेन
  • 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 14673/14674 जयनगर-अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
  • 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 15273/15274 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस
  • 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस

    ये भी पढ़ें-KGMU की शोध में मिला ऑक्सीजन बचाने का नायाब तरीका, चीन ने माना भारत का लोहा

ये ट्रेनें भी रद्द

  • 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 15269 मुजफ्फपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस
  • 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 05371/05372 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष ट्रेन
  • 05373/05374 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष ट्रेन
  • 01767/01768 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष ट्रेन
  • 05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष ट्रेन

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details