लखनऊ: प्रदेश में योग आसन के क्षेत्र में प्रवीण कुमार पाठक एक नई प्रतिभा हैं. उसने पिछले दिनों आंध्र प्रदेश में खेली गई राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में सबसे अधिक मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. प्रवीण कुमार पाठक न केवल खेल में बल्कि पढ़ाई में भी अव्वल हैं. प्रवीण कुमार का अब लक्ष्य एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करना है जहां वे गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम योगासन के क्षेत्र में और ऊपर ले जाना चाहते हैं. बुलंदशहर का रहने वाला यह बालक भारत के प्राचीन खेल को एक नए मुकाम पर ले जाना चाहता है.
इसे भी पढ़ेंःमथुरा: योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों को किया गया जागरूक
राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगता में बुलंदशहर के गांव रसूलगढ़ के प्रवीण कुमार पाठक जो कि भानु प्रकाश पाठक के पुत्र हैं. उन्होंने सबसे अधिक मेडल जीतकर कीर्तिमान रच दिया है. पिछले दिनों आंध्र प्रदेश में आयोजित इस प्रतियोगिता को योग फेडरेशन आफ इंडिया (Yoga Federation of India) द्वारा संचालित की जाती हैं.
यह प्रतियोगिता हर बार देश के अलग-अलग कोने में आयोजित होती है. इसमें प्रवीण पिछले चार सालों से प्रतिभाग में कई गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक प्राप्त करते आए हैं. प्रवीण ने अपने खेल मैं ही नहीं बल्कि अपनी पढ़ाई में भी अव्वल है. वह B.sc physical education में अपने C.C.S.U Meerut के डिग्री गोल्ड मेडलिसट है. उसने कुलपति द्वारा गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया. वर्तमान समय में प्रवीण अपना अध्ययन M.Sc yoga science and therapy GJUS&T Hisar Haryana से कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप