लखनऊ: राजधानी लखनऊ में गुरुवार को डबल मर्डर से सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शुक्रवार को मर्डर के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस से पूछताछ के दौरान आरोपियों ने मर्डर के कई राज खोले. उन्होंने एक लाख रुपए लूट की भी बात कबूली. पुलिस ने शनिवार को ये रकम भी बरामद कर ली.
लखनऊ: डबल मर्डर केस में आरोपियों से लूट के एक लाख रुपए बरामद
उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने डबल मर्डर केस का खुलासा चौबीस घंटे में कर दिया. शुक्रवार को मर्डर के आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ के बाद लूट के एक लाख रुपए भी शनिवार को बरामद कर लिए हैं.
लखनऊ डबल मर्डर केस.
एक लाख रुपए बरामद
- लखनऊ के थाना सहादतगंज क्षेत्र के चौपटिया में गुरुवार को बुजुर्ग दम्पति की हत्या कर दी गई थी.
- पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया था.
- पुलिस ने आरोपियों से 23 हजार रुपए और फॉरेन करेंसी के साथ लूटी ज्वेलरी बरामद की थी.
- आरोपी आकिब से गहन पूछताछ के बाद लूट के एक लाख रुपए शनिवार को बरामद किए गए.
इसे भी पढे़ें- PM मोदी कानपुर में करेंगे गंगा का निरीक्षण, वाराणसी से मंगवाई गई स्पेशल बोट